यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार से झारखंड और छत्तीसगढ़ जाने वाली इस ट्रेन के रूट में हुआ बदलाव, नहीं जाएगी टाटानगर
Train Route Diverted: बिहार से झारखंड और छत्तीसगढ़ की यात्रा करनी है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. मरम्मत की वजह से 13287/13288 आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस अगले महीने तक टाटानगर नहीं जाएगी.

जमुई. बिहार से झारखंड और छत्तीसगढ़ की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. खासकर हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के किऊल-जसीडीह रेलखंड से होकर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है. अगर आप भी इस रूट पर यात्रा करने वाले हैं, तो जान लें कि इस रूट से होकर चलाई जाने वाली एक बहुत जरूरी ट्रेन को रेलवे ने डायवर्ट करने का फैसला लिया है. कहीं ऐसा न हो कि आपने भी इस ट्रेन से यात्रा करने का मन बनाया हो और आपकी यात्रा बेरंग हो जाए.
मई के अलावा जून के महीने में भी इस ट्रेन के चलने के रास्ते को बदलकर दूसरी ओर से चलाया जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि जून के महीने में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं, और लोग इस दौरान एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं. पर इस जरूरी ट्रेन के डायवर्ट होने से इस रूट से होकर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इस ट्रेन को डायवर्ट करने का लिया गया है निर्णय
रेलवे ने इस रूट से होकर चलाई जाने वाली 13287/13288 आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आरा से खुलकर किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह होते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक जाती है. दरअसल, गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण इस ट्रेन को दो हफ्तों तक डायवर्ट किया गया है.
पहले यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन तक जाती थी, लेकिन अब यह ट्रेन इस रूट से नहीं चलाई जाएगी. ऐसे में अगर आप जमुई, झाझा, किऊल आदि स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं और टाटानगर जाने वाले हैं, तो आप इस ट्रेन से यात्रा न करें.
इन तारीखों को बदल गया है ट्रेन का मार्ग
रेलवे ने बताया है कि आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ऊपर और नीचे दोनों ओर 12 दिन तक टाटानगर नहीं आएगी. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि आरा से खुलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस 27 मई के अलावा 3, 10, 17, 24 जून को टाटानगर नहीं आएगी. वहीं, दुर्ग से खुलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को भी टाटानगर होकर नहीं चलेगी.
रेलवे के ने यह फैसला गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक और ट्रैक मरम्मत की वजह से लिया है. मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया है. ऐसे में अगर आप बिहार से टाटानगर की यात्रा करने वाले हैं, तो इस ट्रेन के रूट में आए इस बदलाव को जान लें और उसके हिसाब से ही योजना बनाएं.