Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

बिहार में क्या खोज रही IIT धनबाद-दिल्ली की टीम, जंगल-जंगल भटक रहे आईआईटियन

Reported by:
Last Updated:

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी धनबाद की टीम ने लखीसराय जिले में कई स्थलों पर बौद्धकालीन अवशेषों की पुष्टि की है. रामगढ़ चौक, रजौन, राहोगढ़ और जयनगर में स्तूप और मठ मिले हैं. आधुनिक तकनीक से जमीन के अंदर 200 मीटर तक की सटीक जानकारी निकाली गई है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

लखीसराय. जिले के कई जगह से पिछले कुछ सालों में कई बौद्धकालीन अवशेष मिलने के बाद अब इस मामले में विशेष सर्वे शुरू किया गया है. इसमें आईआईटी दिल्ली और आईआईटी धनबाद की टीम को लगाया गया है. जिनके द्वारा करीब आधा दर्जन से अधिक स्थलों पर पुरातात्विक अवशेष मिलने की पुष्टि की गई है. दरअसल लखीसराय जिले में जिला प्रशासन के द्वारा वाटर लेवल जांच करवाई गई थी. जिसके बाद आईआईटी धनबाद और आईआईटी दिल्ली की टीम को यह जिम्मेदारी दी गई थी.

इस टीम ने जिले के कई अलग-अलग जगह पर बीते तीन दिनों तक जांच की, जिसमें आधा दर्जन जगहों पर बौद्ध कालीन अवशेष होने की जानकारी सामने आई है. जांच में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, जिस से जमीन के अंदर 200 मीटर तक की सटीक जानकारी निकाली गई है.

स्तूप और बौद्ध मठ होने की मिली है जानकारी 
आईआईटी धनबाद और आईआईटी दिल्ली की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर जांच किए जाने के बाद कई बौद्धकालीन अवशेष मिलने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस टीम को जांच के दौरान जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के नूनगढ़ में एक बौद्ध स्तूप और एक बौद्ध मठ मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसके साथ ही लखीसराय शहर के वार्ड नंबर एक स्थित रजौन में बनियाही पोखर के समीप भी एक स्तूप मिलने की बात सामने आई है.

प्रख्यात अशोक धाम मंदिर के ठीक पीछे राहोगढ़ में बौद्ध मठ होने की बात सामने आई है. लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित संग्रहालय के समीप राजकीय धरोहर में शामिल किए गए बालगुदारगढ़ में भी बौद्ध मठ मिलने के बाद सामने आ रही है. शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर में स्तूप, मठ एवं जमीन के अंदर कई मूर्तियां होने की बात सामने आई है.

लगातार मिलते रहे हैं बौद्धकालीन अवशेष 
गौरतलब है कि लखीसराय जिले में लगातार बौद्ध कालीन अवशेष मिलने की बात सामने आती रही है. लखीसराय जिले में वर्ष 2017 में सबसे पहली बार लाली पहाड़ी पर बौद्ध कालीन अवशेष मिले थे. इस दौरान बौद्ध महाविहार एवं स्तूप का अवशेष मिला था. इस जगह पर लगातार खुदाई जारी है और राज्य सरकार के द्वारा इस स्थल को संरक्षित भी घोषित कर दिया गया है.

अभी हाल ही में जिले के कवैया थाना क्षेत्र में भी किउल नदी के किनारे खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध की प्रतिमा एवं कई बौद्ध कालीन अवशेष मिले थे. ऐसे में एक बार फिर से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बौद्धकालीन अवशेष मिलने के बाद संभावना जताई जा रही है कि इन सभी स्थानों पर ASI के द्वारा सर्वे किया जा सकता है या इसकी खुदाई करवाई जा सकती है.

About the Author

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डेस्क पर काम करने का तजुर्बा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी में ग्रेजुएट और आईआईएमसी दिल्ली से जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा. क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी में खास दिलचस्पी. खेलों में फैक्ट्स से जुड़ी स्टोरी करना पसंद. सिनेमा, साहित्य, जियोपॉलिटिकल और वर्ल्ड ट्रेंड्स में खासी दिलचस्पी. घुमक्कड़ी स्वभाव और कुकिंग का शौक. कुछ कहना-सुनना हो तो Nikhil.verma@nw18.com पर मिलें.
homebihar
बिहार में क्या खोज रही IIT धनबाद-दिल्ली की टीम, जंगल-जंगल भटक रहे आईआईटियन
और पढ़ें

फोटो

LIVE: इजरायल-हमास के बीच हो गई डील, ट्रंप ने तुरंत नेतन्याहू को घुमाया फोन

खुशखबरी! गाजा जंग खत्म, इजरायल-हमास ने मिलाया हाथ, क्या है पीस डील का पहला फेज

गाजा के लिए आ गई गुड न्यूज, इजरायल-हमास के बीच शांति समझौते का पहला चरण तय

नुकसान हो रहा… अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप से भारत के साथ संबंध सुधारने को कहा

और देखें

ताज़ा समाचार

बिहार सावधान! इस दिन गिरेगा तापमान, सुबह-सुबह होगा ठंड का एहसास

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह का घर है ये 'लाल कोठी', इलाके में है मशहूर

चिराग की पार्टी ने कड़े किए तेवर, इन सीटों पर फंसा है लोजपा-एनडीए का पेंच

Live: जेडीयू के उम्मीदवार तय करने को लेकर कल महत्वपूर्ण बैठक

हमें 10 हजार अकाउंट में नहीं..रोजगार चाहिए...खेसारी लाल ने कसा तंज

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल