Traffic Update: नालंदा पुलिस को मिली अत्याधुनिक गाड़िया, नेशनल हाईवे पर बढ़ेगी निगरानी, दुर्घटना में होगी कमी
Traffic Update: नालंदा जिले में अब नेशनल हाईवे और राज्य राजमार्ग की निगरानी अत्याधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियों से की जाएगी. बीते शनिवार को बिहार थाना परिसर में ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने दो नई गाड़ियों को रवाना किया, जो जिले के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर गश्त करेंगी.इन गाड़ियों की शुरुआत राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती परिवहन परियोजना के तहत की गई है.

नालंदा. नालंदा जिले में अब नेशनल हाईवे और राज्य राजमार्ग की निगरानी अत्याधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियों से की जाएगी. बीते शनिवार को बिहार थाना परिसर में ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने दो नई गाड़ियों को रवाना किया, जो जिले के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर गश्त करेंगी. इन गाड़ियों की शुरुआत राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती परिवहन परियोजना के तहत की गई है. इन गाड़ियों में अत्याधुनिक तकनीक और कैमरे लगे हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
राजमार्गों पर गश्त करेगी गाड़ियां
प्रारंभ में इन गाड़ियों का कार्यक्षेत्र जिले के दो प्रमुख मार्गों NH-20 और SH-78 पर होगा. पहली गाड़ी हरनौत थाना के अंतर्गत काम करेगी, जो NH-20 पर चेरो, हरनौत, वेना, भागन बिगहा, दीपनगर, पावापुरी और गिरियक थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी. वहीं दूसरी गाड़ी चंडी थाना क्षेत्र के अधीन कार्य करेगी, जो नगरनौसा, चंडी, नूरसराय, रहुई, बिन्द, और सरमेरा थाना क्षेत्रों में राजमार्गों पर गश्त करेगी.
लगाए गए हैं खास तरह के 4D रडार और एडवांस्ड कैमरे
इन गाड़ियों में खास तरह के 4D रडार और एडवांस्ड कैमरे लगाए गए हैं, जो ओवरस्पीडिंग और अन्य यातायात उल्लंघन को ट्रैक करेंगे.इन कैमरों की मदद से अब तेज रफ्तार से दौड़ने वाले वाहनों का सटीक रूप से पहचान कर उनका चालान भी काटा जाएगा. इसके अलावा, यह गाड़ियाँ दुर्घटनाओं की घटनाओं पर भी नजर रखेंगी और पुलिस को तुरंत सूचना भेजने में सक्षम होंगी, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
सड़क सुरक्षा में होगा सुधार
बिहार थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने इन गाड़ियों को रवाना करते हुए कहा कि इस कदम से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल स्थानीय पुलिस की गश्ती क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
सड़क दुर्घटनाओं की दर में आएगी कमी
यह पहल नालंदा पुलिस की ओर से की गई एक महत्वपूर्ण तकनीकी सुधार है, जो जिले में यातायात सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ आम जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी. इन गाड़ियों की मदद से पुलिस अब नेशनल हाईवे पर होने वाली घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम होगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की दर में कमी आने की उम्मीद है.