Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Bihar Chunav: नीतीश कुमार ही हैं बिहार NDA के सरदार? चिराग पासवान की मुलाकात के क्या संकेत, समझिए समीकरण

Edited by:
Last Updated:

Bihar Chunav: नीतीश कुमार राजनीति की हारी हुई बाजी जीतने का माद्दा रखते हैं. मौजूदा विधानसभा में नीतीश कुमार का जेडीयू भले तीसरे नंबर पर हो, लेकिन अपने सियासी कौशल से वे सीएम बने हुए हैं. यह भी सच है कि नीतीश कुमार को कभी अपनी पार्टी के बहुमत से सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. पर, उनका रुतबा ऐसा रहा कि उन्हें सीएम बनाने के लिए भाजपा हो या आरजेडी, हमेशा साथ देने को तैयार रहे. उपेंद्र कुशवाहा के बाद चिराग पासवान भी अब ज्यादा चिल्ल-पों नहीं मचा पाएंगे, यह सोमवार की मुलाकात से साफ हो गया है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर जाकर मिले. रविवार को चिराग ने दरभंगा में कहा था कि बिहार में अभी सीएम पद की वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में विकास के कामों को आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार से चिराग पासवान के रिश्ते जगजाहिर हैं. चिराग के कारण ही जेडीयू को 34 सीटों से हाथ धोना पड़ा था. चिराग अक्सर नीतीश की आलोचना इस कदर करते थे, जैसे दूध में किसी ने नींबू निचोड़ कर फाड़ दिया हो. दोनों के बीच वैसे रिश्ते जिनने देखें हैं, उन्हें सोमवार की मुलाकात पर घोर आश्चर्य हो रहा होगा.

नीतीश कुमार ही हैं बिहार NDA के सरदार चिराग की मुलाकात के क्या संकेत, समझिए
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से चिराग पासवान ने मुलाकात की है.

यूं ही नहीं मिले चिराग

दरअसल, चिराग पासवान के समर्थकों ने रविवार को बिहार एनडीए की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया था. समर्थकों ने पोस्टर-बैनर लगा कर चिराग को सीएम के रूप में पेश किया. नीतीश तक यह बात नहीं पहुंची होगी, ऐसा हो नहीं सकता. शराबबंदी, स्मार्ट मीटर और लैंड सर्वे पर नीतीश कुमार की टांग खींचने वाले विपक्षी भी यह जानते हैं कि नीतीश की भूंजा पार्टी के जरिए अपने-पराए हर की गतिविधि की जानकारी उन तक पहुंच जाती है. महागठबंधन की सरकार चलाते 2025 में उन्होंने घटक दलों के नेताओं के साथ अपने दल के विधायकों की कलई खोल दी थी. महेश हजारी दिल्ली के लिए कैसे हाथ-पांव मार रहे हैं और आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह किसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, नीतीश ने भरी सभा में यह बता दिया था. यह भी कौन क्या बोलता है, उन्होंने बता दिया.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से चिराग पासवान ने मुलाकात की है.

CM पर सफाई देने गए?

अब सवाल उठता है कि चिराग अचानक नीतीश कुमार से मिलने क्यों गए. अंदरखाने की चर्चा है कि चिराग के समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर से नीतीश नाराज थे. एनडीए की एकता में बाधा का संदेश बाहर जाने का खतरे का उन्हें अंदेशा था. इसलिए कि भाजपा नेता भी अब सीएम का सवाल टालते नहीं. वे खुल कर कहने लगे हैं कि नीतीश कुमार ही अगली बार भी सीएम बनेंगे. हाल के दिनों में चिराग की चर्चा बिहार में इसलिए खूब हुई है कि उन्होंने केंद्र की बजाय सूबे की सियासत में आने के संकेत कई बार दिए. पहली बार उन्होंने कहा कि वे बिहार की राजनीति करना चाहते हैं. दूसरी बार कहा- इस बार नहीं, लेकिन 2029 में वे विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. तीसरी बार उनकी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी ने उन्हें बिहार की राजनीति में आने का प्रस्ताव पारित किया. रविवार को तो उन्हें सीएम फेस बताने वाले पोस्टर तक लग गए. यह सब ीतीश कुमार को नागवार लगना स्वाभाविक है. इसलिए कि एनडीए के अन्य घटक दल अब ऐलानिया कह रहे हैं कि नीतीश ही अगले सीएम बनेंगे.

खूब चर्चा में हैं चिराग

इससे चिराग पासवान इन दिनों बिहार की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. चर्चा तीन कारणों से हो रही है. पहली चर्चा उनकी सीटों को लेकर है. पिछली बार तो वे एनडीए में थे ही नहीं. इस बार उनकी पार्टी 40 से कम पर मानने को तैयार नहीं. एनडीए में अव्वल तो उनकी नए सिरे से जगह बनाई जानी है. उनका कोई सिटिंग विधायक भी नहीं. उनकी ताकत यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा-आर एक सीट पर जीती और 14 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही. लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत नतीजे देने का रिकॉर्ड बनाया. पार्टी के इकलौता सांसद होकर भी उन्होंने सांसदों की संख्या 5 पर पहुंचाई. हालांकि उनका एकमात्र विधायक भी जेडीयू में चला गया. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लोकसभा चुनाव में भले 75 प्रतिशत परफॉर्मेंस पर अटक गई, लेकिन भाजपा के बराबर उनके 12 सांसद हैं. भाजपा और जेडीयू के रिश्ते 2024 में जो बने हैं, उसमें नीतीश कुमार के इस बयान के बार-बार रिपीट होने से और प्रगाढ़ता ही आई है कि पिछली गलती वे नहीं दोहराएंगे, एनडीए के साथ ही रहेंग. कमजोर हाल में भी नीतीश का लोहा केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने वाली भाजपा भी मानती है.

नीतीश ही NDA के सरदार

खैर, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद दोबारा स्पष्ट किया है कि बिहार मे सीएम का चेहरा नहीं बदलेगा. नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. भाजपा यह बात लगातार कहती रही है. आरएलएम के चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी यही कह रहे. हम (से) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए में एकमात्र सीएम पद के दावेदार हैं. अमित शाह के एक बयान से यह संशय पैदा हुआ था कि कहीं महाराष्ट्र वाला खेल नीतीश के साथ न हो जाए. पर, नीतीश राजनीति की हारी हुई बाजी जीतने का माद्दा रखते हैं. मौजूदा विधानसभा में नीतीश कुमार का जेडीयू भले तीसरे नंबर पर हो, लेकिन अपने सियासी कौशल से वे सीएम बने हुए हैं. यह भी सच है कि नीतीश कुमार को कभी अपनी पार्टी के बहुमत से सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. पर, उनका रुतबा ऐसा रहा कि उन्हें सीएम बनाने के लिए भाजपा हो या आरजेडी, हमेशा साथ देने को तैयार रहे. चिराग पासवान भी अब ज्यादा चिल्ल-पों नहीं मचा पाएंगे, यह सोमवार की मुलाकात से साफ हो गया है.

About the Author

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle homepage (Central Desk) at hindi.news18.com . As per his interest he majorly focuses Politics, National, International and Current affairs news. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Communication (IIMC), New Delhi. Shankar originally belongs to Muzaffarpur district of Bihar.
homebihar
नीतीश कुमार ही हैं बिहार NDA के सरदार? चिराग की मुलाकात के क्या संकेत, समझिए
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

मनोज झा के रहिमन धागा प्रेम का...पर कांग्रेस के प्रतापगढ़ी का जवाब

मुंगेर विधानसभा में परिवर्तन की आहट! बदल गया लोगों का मन या बरकरार है भरोसा

कांग्रेस के 'गुंNDA राज' पोस्ट पर सियासी बवाल, BJP ने चुनाव आयोग से की ये मांग

राहुल, तेजस्वी मुकेश सहनी हाजिर हो... कोर्ट ने भेजा समन, क्या है पूरा मामला?

बिहार NDA में 'ऑल इज वेल', महागठबंधन में हर मोर्चे पर खटपट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल