Exit Polls, EVM विवाद, गिरिराज सिंह और अपनी जीत पर बोले कन्हैया कुमार...
कन्हैया कुमार ने विभिन्न सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल्स पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोगों के मनोरंजन के लिए आया है. हालांकि उन्होंने विपक्ष के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि मुझे जनता पर भरोसा है.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और बिहार के बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कन्हैया कुमार काफी दिनों के बाद मीडिया से रूबरू हुए. पटना एयरपोर्ट पर बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह को हराने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गिरिराज सिंह को हारने के लिए भेजा है.

कन्हैया कुमार ने विभिन्न सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल्स पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोगों के मनोरंजन के लिए आया है. हालांकि उन्होंने विपक्ष के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के सवाल को टाल दिया और कहा कि मुझे जनता पर भरोसा है.
ये भी पढ़ें- 'खूनी धमकी' पर भड़के पासवान, बोले- डिफेंसिव होने की नहीं, लड़ाई लड़ने की जरूरत
बता दें कि कन्हैया कुमार ने 23 मई को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर जनता से अपील की है और एक फेसबुक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, कल चुनाव में चाहे कोई जीते, हमें इसका ध्यान रखना होगा कि आने वाले समय में समाज में नफरत की हर हाल में हार हो.
बता दें कि कन्हैया कुमार के बेगूसराय के मैदान में आने से इस सीट पर देश ही नहीं विदेशी मीडिया की भी नजर बनी हुई है.
इनपुट- धर्मेंद्र
अपने WhatsApp पर पाएं लोकसभा चुनाव के लाइव अपडेट्स
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में लग सकते हैं 2-3 दिन, दोपहर तक मिलेंगे शुरुआती रुझान