बिहार के 534 ब्लॉक में खोले जाएंगे डिग्री कॉलेज, न्यूज 18 के मंच से सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, सरकारी नौकरी पर भी बड़ी घोषणा
News 18 Education Conclave: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने News 18 के Education Conclave में कहा कि एनडीए सरकार ने शिक्षा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, 6 लाख शिक्षकों की बहाली की है और 21 नई यूनिवर्सिटी बनाई हैं.
पटना. न्यूज़ 18 बिहार झारखंड के खास कार्यक्रम Education Conclave के मंच से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शिक्षा पर बड़ा ऐलान किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी 534 ब्लॉक्स में हमारी सरकार डिग्री कॉलेज खोलेगी. जिस प्रदेश में पहले 2 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, आज वहां 38 कॉलेज हैं. इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट को लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है. 2005 से 2020 तक बिहार में 740000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं. 2025 तक हम 12 लाख सरकारी नौकरियां देकर ही जनता से वोट मांगेंगे.

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. पहली बार बिहार में BED डिग्री धारकों को सीधी नौकरी दी गई है. अब तक 6 लाख शिक्षकों की बहाली कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है. हमारी सरकार का एकमात्र उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. कोटा में पढ़ने वाले न सिर्फ छात्र बिहार के हैं, बल्कि कई शिक्षक भी बिहार से हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन बीपीएससी द्वारा किया जा रहा है, जिससे अच्छे शिक्षक आएंगे. बीपीएससी परीक्षा में किसी गड़बड़ी की स्थिति में, हमने बीपीएससी से कहा है कि उसे ठीक किया जाए. सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साइकिल और पोशाक योजना लाकर बहनों को पंख देने का काम किया है. 1990 से 2005 तक बिहार में मात्र 2 यूनिवर्सिटी बनीं, लेकिन 2005 से अब तक हमारी सरकार ने 21 यूनिवर्सिटी का निर्माण किया है.
इस दौरान, बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि मिड डे मील का कार्य हेडमास्टर के बजाय अन्य लोगों को सौंपने की योजना पर काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यह जिम्मेदारी हेडमास्टर से हटाकर अन्य लोगों को दी जाएगी, ताकि हेडमास्टर स्कूल के अन्य कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें. इस पर योजना बनाई जा रही है.