Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Bihar Politics: बिहार जातिगत गणना पर राहुल की 'चूक' को एनडीए ने बनाया 'बड़ा हथियार', '94' के चक्कर में फंसे तेजस्वी

Edited by:
Last Updated:

Rahul Gandhi on Caste Census in Bihar News: राहुल गांधी ने नीतीश सरकार के जातिगत गणना पर सवाल खड़ा कर क्या बिहार में एनडीए को बड़ा चुनावी मुद्दा थमा दिया है. दरअसल, इसका जवाब खोजना महागठबंधन के लिए आसान नहीं दिख रहा है. खास तौर पर आरजेडी इसको लेकर पसोपेश में पड़ गई है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 
हाइलाइट्स

पटना. बीते 18 जनवरी को पटना दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश सरकार के कराए गए जातिगत गणना को फेक (झूठ) करार दिया था. इस बयान के बाद बिहार की सियासत काफी गर्मा गई है. भले ही इसको लेकर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव से लेकर दूसरे नेता सफाई दे रहे हैं, लेकिन इस बयान ने एनडीए को मानो एक बड़ा मुद्दा थमा दिया है. विधान सभा चुनाव में और एनडीए इस बयान को किसी भी कीमत पर हाथ से जाने नहीं देना चाहता है. इस बहाने राहुल गांधी के बयान को आगे रखकर बिहार के 94 लाख गरीब परिवार का विरोधी बता जोर शोर से उठाने की तैयारी में जुट गया है.

कास्ट सेंसस पर राहुल की 'चूक' को NDA ने बनाया 'हथियार',अब क्या करेंगे तेजस्वी
बिहार एनडीए ने राहुल गांधी के जातिगत जनगणना वाले हथियार को भुनाने का प्लान बनाया.

जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि ये तो सब को पहले से ही पता है कि राहुल गांधी कब क्या बोल दें, यह कोई नहीं बता सकता है. लेकिन, अब वह गरीबों के लिए खतरनाक बयान तक देने लगे हैं जो अब सामने भी आ गया है. वह जातिगत गणना को झूठा बता उन 94 लाख गरीब परिवार को बड़ा झटका देना चाहते हैं जिसकी मदद की घोषणा नीतीश कुमार ने की है. लेकिन, बता दें कि बिहार की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी. एनडीए इस बात को जनता तक ले जाएगा और ये बताएगा कि कौन उसका सच्चा शुभचिंतक है.

अब जरा ये भी जानिए की ये 94 लाख ग़रीब परिवार का मामला क्या है, जिसे एनडीए के नेता राहुल गांधी के बयान के बहाने उठा निशाना साध रहे हैं. दरअसल, नीतीश सरकार ने जातिगत गणना कराने के बाद ऐसे 94 लाख परिवार चिन्हित किए गए थे जो आर्थिक रूप से गरीब थे. इनके लिए नीतीश सरकार ने तय किया था कि ऐसे परिवारों की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए हर परिवार 2-2 लाख रुपये की मदद सरकार करेगी. लेकिन, राहुल गांधी के बयान के बहाने अब एनडीए ऐसे 94 लाख परिवार का विरोधी बता कर विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी कर चुका है.

जाहिर है एनडीए के राहुल गांधी के बयान के बहाने गरीब विरोधी महागठबंधन को बताने की रणनीति के बाद महागठबंधन के नेता सफाई देते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान सफाई देते हुए कहते हैं कि राहुल गांधी के बयान को दूसरा रंग दिया जा रहा है. राहुल जी ने तो यह कहा है कि जिस उद्देश्य के लिए जातिगत गणना कराई थी वो मकसद पूरा नहीं हो रहा है, ना तो जातिगत गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ पा रहा है और ना ही गरीबों को दो दो लाख रुपया अभी तक मिल पाया है.

वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि तेजस्वी यादव जी वजह से बिहार में जातिगत गणना हुआ. लेकिन, जिस उद्देश्य के लिए करवाया गया था वो नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाते ही भूल गए. लेकिन इस बार जब तेजस्वी यादव की बनेगी 94 लाख गरीबों को जल्द से जल्द दो दो लाख रुपया जो घोषणा की गयी थी, दे दी जाएगी.

बहरहाल 94 लाख परिवार के बहाने बिहार की सियासत में जो सरगर्मी तेज है. आने वाले विधानसभा चुनाव के समय क्या रंग लेता है ये देखना दिलचस्प होगा. लेकिन, इतना तो तय है की राहुल गांधी के बयान के बाद गरीब, गरीबी पर हो रही सियासत ने एनडीए को एक बड़ा मुद्दा तो दे दिया है जिसकी काट महागठबंधन को ढूंढनी होगी.

About the Author

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिटल मीडिया, राष्ट्रीय प्रसंग (पत्रिका), प्रभात खबर, सन्मार्ग के साथ दिल्ली, हैदराबाद, पटना और रांची सहित कई अन्य शहरों में योगदान. टीवी न्यूज प्रोग्रामिंग का विशेष अनुभव. मंत्रालयों से संबंधित पत्रकारीय कार्यों में भागीदारी.
homebihar
कास्ट सेंसस पर राहुल की 'चूक' को NDA ने बनाया 'हथियार',अब क्या करेंगे तेजस्वी?
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

मनोज झा के रहिमन धागा प्रेम का...पर कांग्रेस के प्रतापगढ़ी का जवाब

मुंगेर विधानसभा में परिवर्तन की आहट! बदल गया लोगों का मन या बरकरार है भरोसा

कांग्रेस के 'गुंNDA राज' पोस्ट पर सियासी बवाल, BJP ने चुनाव आयोग से की ये मांग

राहुल, तेजस्वी मुकेश सहनी हाजिर हो... कोर्ट ने भेजा समन, क्या है पूरा मामला?

बिहार NDA में 'ऑल इज वेल', महागठबंधन में हर मोर्चे पर खटपट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल