Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

नीतीश कुमार से बगावत कर अबकी आरपार के मूड में हैं उपेंद्र कुशवाहा ! जानें उनका मास्टर प्लान

Edited by:
Last Updated:

Nitish Kumar vs Upendra Kushwaha: जदयू में उपेंद्र कुशवाहा के तेवर और नीतीश कुमार की सख्ती के बीच घमसान मचा हुआ है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार उनको चले जाने को कह रहे हैं तो वहीं कुशवाहा पार्टी में बने रहकर अपना हिस्सा मांग रहे हैं. आखिर क्या है हिस्सा और क्या है कुशवाहा का प्लान जानिए.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट

पटना. जनता दल यूनाइटेड में इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा को लेकर घमसान मचा हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा जहां खुलकर संपति यानी पार्टी में हिस्सा मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि बिना हिस्सा लिए पार्टी नहीं छोड़ने वाला तो वहीं सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर बता दिया है कि जहां जाना है, चले जाएं कोई रोकने वाला नहीं. जदयू में चल रहे घमसान के बीच चर्चा यह है कि आखिर उपेंद्र कुशवाहा जब कह रहे हैं कि पार्टी नही छोडूंगा फिर आखिर क्या करने वाले हैं. शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कई बातें कहीं.

नीतीश कुमार से बगावत कर अबकी आरपार के मूड में हैं उपेंद्र कुशवाहा जानें प्लान
बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर हैं

उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी बात यह कही कि जगदेव बाबू की जयंती जदयू की जगह दूसरे बैनर तले पूरे बिहार में एकसाथ मनाएंगे. समता परिषद के बैनर तले उपेंद्र कुशवाहा अपने समाज के लोगो को एकजुट करने के लिए बिहार भर में जगदेव बाबू की जयंती मनाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी मुझे जयंती मनाने से रोकना चाहती है और इसे पार्टी के विरुद्ध बता रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पटना में महाराणा प्रताप की जयंती भी दूसरे बैनर तले किया गया, जिसमें नीतीश कुमार गए फिर मुझे क्यों रोका जा रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा बना सकते हैं नया गठजोड़

उपेंद्र कुशवाहा के लगातार बयानबाजी और जदयू की तरफ से नीतीश कुमार, ललन सिंह के एलान ने यह तो तय कर दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द दूसरा रास्ता पकड़ने वाले हैं. चर्चा आम है कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के साथ जा सकते हैं, पर सबसे बड़ी बात यह है कि उपेंद्र कुशवाहा का बीजेपी के साथ कैसा गठबंधन होगा ? रालोसपा का पहले ही विलय जदयू में कर चुके हैं, ऐसे में क्या फिर रालोसपा संगठन को खड़ा करेंगे या फिर नया कोई गठजोड़ बनाकर बीजेपी के साथ मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जदयू के भीतर नाराज चेहरों की तलाश कर रहे हैं साथ ही नाराज होकर बाहर गए लोगो को साथ लेकर नया गठजोड़ खड़ा करने की तैयारी है.

आरसीपी का साथ !

ऐसे में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह सबसे बड़े सहयोगी बन सकते हैं. आरसीपी और उपेंद्र कुशवाहा दोनों एकसाथ नए गठजोड़ के साथ बीजेपी के साथ जुड़ने की संभावना बताई जा रही है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा चाहते हैं कि उससे पहले सभी समर्थकों को एकजुट किया जाए और इसी लिए जगदेव बाबू जयंती के रूप में बड़ा कार्यक्रम जदयू से अलग करने वाले हैं.

बीजेपी ने दिया कुशवाहा को आमंत्रण

एकतरफ उपेंद्र कुशवाहा अपनी ही पार्टी में मोर्चा खोले हुए हैं, ऐसे में बीजेपी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने खुला ऑफर देते हुए कहा है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत होगा.

About the Author

Amrendra Kumarसंवाददाता
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड को शुरू से लेकर अंत तक कवर किया, जिसमें पत्रकारिता में नई पहचान दी. पत्रकारिता की पौधशाला से निकलने के उपरांत माखन लाल चतुर्वेंदी पत्रकारिता, भोपाल कैंपस से स्नातकोत्तर करने के बाद फिलहाल न्यूज 18 की वेबसाइट में पिछले 8 साल से बिहार के लिए काम कर रहा हूं. बिहार में दो विधानसभा चुनाव 2015 और 2020 को कवर करने का अनुभव साथ ही बिहार से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर बाढ़, सत्ता परिवर्तन, घोटाले जैसे मुद्दों को भी कवर किया. बिहार में रहते हुए लोकसभा के दो चुनाव को भी कवर किया. समसामयिक मुद्दों पर लेखन, त्वरित टिप्पणी और व्यंग लिखने का शौक. पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों, खेलकूद में गहरी रूची
homebihar
नीतीश कुमार से बगावत कर अबकी आरपार के मूड में हैं उपेंद्र कुशवाहा! जानें प्लान
और पढ़ें

फोटो

शुभमन-बुमराह समेत 4 खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए आज कोलकाता पहुंचेंगे- रिपोर्ट

छतरपुर के 5 चमत्कारी मंदिर, जहां शादी, संतान और स्वास्थ्य तीनों का मिलता वरदान

छत्तीसगढ़ पुलिस की सीधी भर्ती: बिलासपुर में इन 3 दिन ट्रेड टेस्ट, पूरी डिटेल

बुढ़ापे में दिखोगे बांका जवान, अभी से शुरू कर दें इस खट्टे फल का सेवन

कचरा से आरा के सौरव ने चमकाई किस्मत, खड़ा किया लाखों का कारोबार

और देखें

ताज़ा समाचार

मगध बोलेगा, सीमांचल तय करेगा, शाहाबाद फैसला सुनाएगा! 61 सीटों पर बड़ा दांव

Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रियंका गांधी ने 'शराबी पति' से की BJP की तुलना

बिहार में जंगलराज नहीं लौटेगा, घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे,अमित शाह का शंखनाद

Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बाद कॉलेज के पास कचरे में मिलीं VVPAT पर्ची, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी

Video: BJP दफ्तर के सामने RJD का कार्यकर्ताओं का हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल