Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

गोलियां बरसाते आतंकियों के आगे बिहार के मनीष रंजन ने दिखाई पूरी इंटेलिजेंसी, पत्नी और बच्चों से कहा...और मरते-मरते भी परिवार को बचा लिया

Written by:
Last Updated:

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हैदराबाद में पोस्टेड बिहार के एकस्जाइज अधिकारी मनीष रंजन की मौत हो गई. लेकिन, आतंकी हमले के बीच भी उनके साहस और उनकी बुद्धिमता की बात सामने आ रही है. आतंकियों के सामने भी मनीष रंजन ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की और उसमें सफल भी हुए. हालां, आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी लेकिन उन्होंने परिवार को बचा लिया. मनीष की पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 
हाइलाइट्स

रोहतास. जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों को मार दिया. इसको एक जनसंहार कहा जा सकता है क्योंकि इसमें हिंदुओं की पहचान करते हुए चुन-चुनकर मारा गया. इस नरसंहार में केवल पुरुषों को टारगेट पर लेकर गोली मारी गई जो बेहद ही गंभीर मामला है. इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में हैदराबाद में पोस्टेड बिहार के एक एक्साइज अफसर मनीष रंजन भी शामिल थे. वह हैदराबाद में एक्साइज डिपार्टमेंट में सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात थे. मनीष रंजन रोहतास जिले के करगहर थाना के अरुही गांव के मूल निवासी थे और पहलगाम में आतंकियों के गोलियों के शिकार हो गए थे. जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने मनीष से पहले नाम पूछा और पत्नी के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया. लेकिन, इसे पहले मनीष रंजन ने जो किया वह उनके इंटेलिजेंसी (बुद्धिमता) को बताता है. इसके साथ ही यह भी जाहिर करता है कि अंतिम समय तक उनको परिवार की सुरक्षा की चिंता थी और पत्नी के साथ बच्चों को बचा भी ले गए.

आतंकियों के आगे भी मनीष रंजन ने दिखाई इंटेलिजेंसी, पत्नी और बच्चों से कहा...
आतंकी हमले के बीच भी अंतिम समय तक मनीष रंजन ने इंटेलिजेंसी दिखाई. फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में सेक्शन ऑफिसर रहे मनीष रंजन छुट्टियों में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम पहुंचे थे. जैसे ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, मनीष रंजन ने तुरंत अपने परिवार को बचाने की कोशिश की. उन्होंने पत्नी और बच्चों से कहा कि वे आतंकियों से उल्टी दिशा में भाग जाएं, ताकि हमले से बच सकें. वहीं, आतंकियों ने इस दौरान मनीष रंजन को पकड़ लिया और उनके ही परिवार के सामने उन्हें गोली मार दी. लेकिन, वहां से उनकी पत्नी और बच्चे निकल पाने में सफल हो गए. बताया जा रहा है कि पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन गहरे सदमे में हैं. बता दें कि मनीष रंजन का एक लड़का और एक लड़की है.

पत्नी और बच्चों के साथ मनीष रंजन.

बता दें कि मनीष रंजन की शादी वर्ष 2010 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुई थी. पिछले महीने वह घर के अन्य सदस्यों को भी साथ लेकर पहलगाम घूमने जाने के लिए बोले थे. लेकिन, चाचा आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. जिस कारण वह सभी लोग नहीं जा पाए और मनीष अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ पहलगाम छुट्टी बिताने गए थे. जहां इस तरह की वारदात हुई है. परिजन आतंकियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

सासाराम में शोक में डूबे मनीष रंजन के परिवार के लोग.

मनीष रंजन का घर सासाराम शहर के गौरक्षणी मोहल्ला में है. मनीष तीन भाईयों में सबसे बड़े थे. घटना के बाद गांव में अपने लाल के लेकर लोग शोकाकुल हैं.बताया जा रहा है कि मनीष रंजन के पिता डॉक्टर मंगलेश कुमार मिश्र पश्चिम बंगाल के झालदा में इंटरमीडिएट कॉलेज में वरिष्ठ शिक्षक से सेवानिवृत हुए हैं. जैसे ही मनीष रंजन की दर्दनाक मौत की खबर मिली, परिजन हताश हो गए. घर में मातम छाया हुआ है. बताया जाता है कि मृतक मनीष रंजन का शव पश्चिम बंगाल के झालदा ही जाएगा. सासाराम से परिवार के लोग झालदा पश्चिम बंगाल निकालने की तैयारी में है.

गौरतलब है कि मनीष रंजन तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके दो छोटे भाई भी सरकारी सेवा में ही अधिकारी हैं. उनके एक भाई राहुल रंजन भारतीय खाद्य निगम में और विनीत रंजन एक्साइज डिपार्टमेंट पश्चिम बंगाल में कार्यरत हैं. मनीष रंजन पहले रांची में कार्यरत थे बाद में हैदराबाद स्थानांतरित हुए थे वे हैदराबाद से ही अपनी पत्नी और दो बच्चों संग कश्मीर घूमने गए थे, तभी मंगलवार को यह घटना घटी.

About the Author

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिटल मीडिया, राष्ट्रीय प्रसंग (पत्रिका), प्रभात खबर, सन्मार्ग के साथ दिल्ली, हैदराबाद, पटना और रांची सहित कई अन्य शहरों में योगदान. टीवी न्यूज प्रोग्रामिंग का विशेष अनुभव. मंत्रालयों से संबंधित पत्रकारीय कार्यों में भागीदारी.
homebihar
आतंकियों के आगे भी मनीष रंजन ने दिखाई इंटेलिजेंसी, पत्नी और बच्चों से कहा...
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

NDA की सीट शेयरिंग पर बीजेपी ने बिछाई बिसात, बड़ी भूमिका तय करने की तैयारी

जेडीयू को बड़ा झटका, प्रभावशाली ईबीसी नेता राजेश कुमार ने थामा कांग्रेस का हाथ

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

LIVE: बिहार चुनाव की बीजेपी की तैयारी तेज, जानें कब होगा NDA का सीट बंटवारा

लालू परिवार में 'रामलीला', तेजस्वी का होगा राज्याभिषेक या जलेगी सियासी 'लंका'?

और पढ़ें