कभी हीरोइन ने प्रपोज किया तो कभी फेल हो गए...वैभव सूर्यवंशी के चाचा बुरी तरह भड़के
Vaibhav Suryavanshi News: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सीबीएसई 10th बोर्ड रिजल्ट आने के बाद कुछ जगह दावा किया गया कि वैभव फेल हो गए हैं. लोकल 18 ने इस मसले पर उनके चाचा राजीव सूर्यवंशी से बातचीत की. उन्होंने इस मामले का सारा सच बताया है.
समस्तीपुर. वैभव सूर्यवंशी विस्फाेटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाने जाते हैं. इसकी झलक आईपीएल में दुनिया ने देख भी ली है. महज 14 साल की उम्र में आईपीएल न सिर्फ डेब्यू कर इतिहास रचा बल्कि सबसे कम उम्र में शतक जड़कर भी रिकॉर्ड बनाया. अब वैभव सूर्यवंशी की पढ़ाई को लेकर अफवाहें उड़ रही है कि सीबीएसई दसवीं बोर्ड में फेल कर गए हैं. वैभव के चाचा राजीव सूर्यवंशी और स्कूल के डायरेक्टर ने इसे खारिज कर दिया है. डायरेक्टर का कहना है कि वह अगले साल दसवीं की परीक्षा देंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में महज 14 साल की उम्र मे डेब्यू कर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर नहीं बल्कि एकेडमिक करियर को लेकर चर्चा में है. मीडिया में यह बात तैर रही है कि वैभव सूर्यवंशी इस बार सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में फेल कर गए हैं. लेकिन, वैभव सूर्यवंशी जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, उसके डायरेक्टर और उनके चाचा ने इसे झूठी खबर बताया है. इन दोनों के मुताबिक मीडिया में मनगढ़ंत और बिना तथ्य की खबरें चल रही है. स्कूल के डायरेक्टर का कहना है कि वैभव सूयवंशी अगले साल यानी 2026 में दसवीं बोर्ड का एक्जाम देंगे.
अफवाहों पर नहीं दे सकते कोई प्रतिक्रिया
वैभव सूर्यवंशी के चाचा राजीव सूर्यवंशी से जब लोकल 18 की टीम ने संपर्क किया और उनसे जब पूछा कि क्या वैभव ने इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी और फेल हो गए हैं, तो उन्होंने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि जिसको जो मन में आता है, वहीं न्यूज़ चला देते हैं. मैं किस-किस के पीछे दौड़ता रहूं? आगे राजीव सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि वैभव को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जाती हैं, कभी कहा जाता है कि उसने किसी हीरोइन से शादी कर ली, तो कभी कहा जाता है कि किसी हीरोइन ने उसे प्रपोज कर दिया.
उन्होंने साफ कहा कि वह इन अफवाहों को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते. जब टीम ने पूछा कि वैभव अभी 9वीं कक्षा में हैं या 10वीं में, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया.
मोडेस्टी स्कूल ताजपुर के छात्र हैं वैभव सूर्यवंशी
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर जिला स्थित मोडेस्टी स्कूल ताजपुर के छात्र हैं और इस बार 10वीं प्रवेश किया है. मोडेस्टी स्कूल के डायरेक्टर आदर्श कुमार पिंटू ने लोकल 18 को बताया कि वैभव सूर्यवंशी ने इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं दी है. वह इस बार दसवीं में गए हैं और अगले साल बोर्ड एक्जाम देंगे. उन्होंने बताया कि न्यूज चैनलों पर चल रही खबरें पूरी तरह से गलत है. इस तरह से किसी को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.