चंपारण सहित बिहार के 15 जिलों में बादल गरजने और वज्रपात की चेतावनी, इतनी तेज चल सकती हैं हवाएं
west champaran weather news: मौसम का मिजाज इन दिनों तेजी से बदल रहा है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आने वाले अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की उम्मीद है. बिहार के तो कई जिलों में आज सुबह से ही...

पश्चिम चम्पारण. बिहार में मौसम का मिजाज़ बीते कुछ दिनों से गड़बड़ चल रहा है. तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से राज्य के तापमान में अधिकतम 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार 28 अप्रैल को सूबे के क़रीब 33 ज़िलों में बारिश हुई. मंगलवार 29 अप्रैल को भी राज्य के करीब 15 जिलों में तेज हवाओं के साथ ठनका गिरने और मध्यम स्तरीय बारिश की संभावना जताई गई है. प्रभावित जिलों के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और तेज ठंडी हवाओं से कनकनी की स्थिति पैदा होगी.
मेघ गर्जन और वज्रपात सहित बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम चम्पारण जिला सहित पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के ज्यादातर हिस्सों में तेज ठंडी हवाओं के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम स्तरीय बारिश की प्रबल संभावना है. पूरे दिन आकाश में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.
5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
सोमवार से पश्चिम चम्पारण ज़िले के समूचे भाग में ठंड की स्थिति पैदा हुई है. वाल्मीकि नगर, बगहा और रामनगर जैसे वनवर्ती क्षेत्रों में तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिनों तक पश्चिम चम्पारण सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में अधिकतम 5 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दरभंगा रहा सबसे ठंडा शहर
बता दें कि बिगड़े मौसम की वजह से राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान 18.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दरभंगा और 40 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रोहतास का देहरी रहा.