Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

आज शुरू होगी किसानों की सबसे बड़ी स्कीम, खेती के लिए हर किसान को मिलेंगे 25-25 हजार रुपये!

Last Updated:

पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan Samman Nidhi Scheme) से अलग होगी यह सहायता, 35 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुक्रवार को देश भर में शुरू हो गई है. इसके बाद बीजेपी शासित राज्य झारखंड (Jharkhand) आज शनिवार को किसानों के लिए सबसे बड़ी स्कीम शुरू करने जा रहा है. यहां अब पांच एकड़ तक की खेती वाले हर किसान को सालाना 25 हजार रुपये मिलेंगे. यह रकम पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan Samman Nidhi Scheme) से अलग होगी. इसके तहत पहले से ही 6000 रुपये मिल रहे हैं. उसे जोड़कर 31 हजार रुपये की सरकारी सहायता सीधे हर किसान (Farmer) के बैंक अकाउंट में आएगी. किसानों को इतनी बड़ी नगद सहायता अभी तक कोई नहीं दे रहा. इसका नाम है मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना (Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana), जिसकी शुरुआत रांची स्थित हरमू मैदान में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे.

किसानों की सबसे बड़ी स्कीम, हर साल मिलेंगे 25-25 हजार
पहली बार किसी राज्य में किसानों को मिलेगी इतनी बड़ी रकम


केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक झारखंड में प्रति किसान औसत मासिक आय सिर्फ 4721 रुपये है, जो राष्ट्रीय औसत 6426 से काफी कम है. कृषि से जुड़े जानकारों का कहना है कि इसीलिए राज्य सरकार यहां पर इतनी बड़ी स्कीम लेकर आई है. दूसरी ओर राजनीति विश्लेषक बताते हैं कि इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) है. इसलिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सबसे बड़ी योजना का दांव चल दिया है. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है. ताकि किसानों की नाराजगी न झेलनी पड़े.


झारखंड में राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है किसानों की आय


इसकी शुरुआत राज्य के सभी जिलों में एक साथ होगी. इसके तहत करीब 35 लाख किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए की सीधी मदद मिलेगी. पहले चरण में करीब 15 लाख अन्नदाताओं को इससे मदद मिलेगी. राज्य सरकार की कोशिश यह है कि किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक आदि के लिए कर्ज न लेना पड़े. इस दांव से चुनावी मुहाने पर खड़े अन्य राज्यों पर भी किसानों के लिए कुछ बड़ा एलान करने का दबाव पड़ेगा.


किसे कितना मिलेगा लाभ?


एक एकड़ तक जमीन वाले किसान को सालाना 5 हजार रुपए, 2 एकड़ वाले को 10 हजार, 3 एकड़ पर 15 हजार, 4 एकड़ पर 20 और 5 एकड़ पर 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. यह पैसा दो किस्तों में मिलेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का 6000 रुपया इससे अलग होगा. किसी राज्य सरकार की ओर से किसानों को पहली बार इतनी बड़ी रकम सीधे दी जा रही है. कृषकों को नगद पैसे देने की शुरुआत तेलंगाना से हुई थी.


कौन ले सकता है लाभ


सिर्फ राज्य के मूल निवासियों छोटे व सीमांत किसानों के लिए ही है. यानी दूसरे राज्य से यहां आकर जमीन खरीदने वालों को लाभ नहीं मिलेगा. कृषि विभाग या कलेक्ट्रेड से फार्म लेकर उसमें खेत के कागजात लगाने होंगे. साथ ही बताना होगा कि आवेदन करने वाला व्यक्ति ही खेत का मालिक है. बैंक अकाउंट नंबर देना होगा. अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए. ऐसा न करने पर आवेदक लाभ से वंचित हो जाएगा. किसान कार्ड और राशन कार्ड भी लगेगा.


बीजेपी कर रही है किसानों पर फोकस, इसी साल है विधानसभा चुनाव


कहां मिलती है कितनी आर्थिक मदद


> हरियाणा सरकार पीएम-किसान सम्मान निधि के अलावा अपने किसानों को 6000 रुपये सालाना दे रही है.


> आंध्र में 10 हजार रुपये सालाना मिल रहे हैं. 6000 रुपये केंद्र सरकार के और 4000 रुपये राज्य की ओर से.


> तेलंगाना में राज्य सरकार की ओर से 8000 रुपये सालाना मिल रहे हैं. दो सीजन में 4000-4000 रुपये.


> ओडिशा में प्रति किसान परिवार को सालाना 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


जम्मू-कश्मीर में 8 लाख लोगों को इसलिए भेजे गए 4-4 हजार रुपये!


प्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम: हर माह 200 रुपये तक देना होगा प्रीमियम!

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
किसानों की सबसे बड़ी स्कीम, हर साल मिलेंगे 25-25 हजार!
और पढ़ें

फोटो

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और देखें

ताज़ा समाचार

ग्राहकों को GST कटौती का फायदा मिल रहा, वित्त मंत्री लक्ष्मी नगर में बोलीं

अगर आपके पास भी है ये डिग्री, तो H-1B वीजा के लिए नहीं देने होंगे ₹88 लाख?

GST कटौती का दिखा असर, गाड़ियों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, मारुति-हुंडई छाईं

जीएसटी पर छूट न मिले तो यहां करें फोन, सरकार ने जारी कर दिया हेल्पलाइन नंबर

आईटी शेयरों ने बिगाड़ा बाजार का खेल, किसने कराया सबसे नुकसान

और पढ़ें