Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Stock Market : हफ्ते में 4 फीसदी चढा शेयर बाजार, इन स्‍टॉक्‍स ने कराई दनादन कमाई 

Written by:
Last Updated:

Stock Market : भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते 4% से अधिक रिटर्न दिया. निफ्टी 4.21% और सेंसेक्स 3.62% बढ़ा. टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स थे.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता शानदार रहा. इस दौरान बाजार ने निवेशकों को 4 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दिया. 12-16 मई के कारोबारी सत्र में निफ्टी में 1,011.80 अंक या 4.21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. 4 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुए हफ्ते के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक की यह सबसे बड़ी बढ़त है. लार्जकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप और मिडकैप का भी प्रदर्शन शानदार रहा. समीक्षा अवधि में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 7.21 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने 9 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया.

Stock Market  हफ्ते में 4 चढा शेयर बाजार, इन स्टॉक्स ने कराई दनादन कमाई
शेयर बाजार में सीजफायर होने के बाद जोरदार तेजी आई.

सेंसेक्स का भी प्रदर्शन बीते हफ्ते शानदार रहा और इसमें 2,876.12 अंक या 3.62 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दर्ज की गई. लार्जकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप और मिडकैप का भी प्रदर्शन शानदार रहा. समीक्षा अवधि में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 7.21 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने 9 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया. बीते हफ्ते निफ्टी में डिफेंस (17.2 प्रतिशत), रियल्टी (10.78 प्रतिशत), मेटल (9.28 प्रतिशत), मीडिया (9.10 प्रतिशत) और पीएसई (7.28 प्रतिशत) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स थे. इस दौरान लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

ये भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ लीजिए ज्‍वाइंट होम लोन, 7 लाख रुपये का बचेगा इनकम टैक्‍स, और भी कई फायदे मिलेंगे

ये रहे टॉप गेनर्स

16 मई को समाप्त हुए हफ्ते में सेंसेक्स में टाटा स्टील (10.3 प्रतिशत), टेक महिंद्रा (8.3 प्रतिशत), इटरनल ((जोमैटो) 8.2 प्रतिशत), अदाणी पोर्ट्स (7.7 प्रतिशत), बजाज फिनसर्व (6.1 प्रतिशत) और मारुति सुजुकी (6.1 प्रतिशत) के साथ टॉप गेनर्स थे. इंडसइंड बैंक (4.6 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.9 प्रतिशत) और सन फार्मा (0.6 प्रतिशत) की गिरावट के साथ सेंसेक्स में टॉप लूजर्स थे.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, वरिष्ठ डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, नंदीश शाह ने कहा, “निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर है.

शुक्रवार को आई गिरावट

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मिलाजुला बंद हुआ था. लार्जकैप में बिकवाली थी, वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,330.59 और निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,060.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,560.40 पर था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
Stock Market : हफ्ते में 4% चढा शेयर बाजार, इन स्‍टॉक्‍स ने कराई दनादन कमाई
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड, क्यों दिया गया है इन्हें ये नाम?

दिवालियापन रद्द नहीं करा पाए विजय माल्या, याचिका ली वापस, क्या है वजह?

जीएसटी कटौती ने दिखाया असर, अब सस्ते में आएगा ज्यादा पारले बिस्किट!

PPF Transfer Guide: बिना झंझट बैंक या पोस्ट ऑफिस बदलें, ब्याज रहेगा सेफ

तेल से भी ज्यादा जरूरी हो गई ये चीज? भारत-यूएस समेत कई देश चाहते हैं इसे पाना

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल