होली में जाना है घर, हावड़ा-रक्सौल के बीच चलेगी ये ट्रेन, कंफर्म मिलेगी सीट, यहां चेक करें पूरी डिटेल
आसनसोल रेल मंडल के सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि होली को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेन चलाई है. उन्होंने कहा कि हावड़ा से रक्सौल के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

जमुई. होली का त्योहार काफी नजदीक है और होली के दौरान लोग अपने घर लौटते हैं. देश भर के अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोग होली को अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. परंतु होली के दौरान ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है और लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता. ऐसे में उनकी यात्रा काफी असुविधाजनक हो जाती है. जिसे देखते हुए रेलवे के द्वारा कई विशेष ट्रेन चलाई जाती हैं. इस बार भी होली को लेकर रेलवे के द्वारा विशेष ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अगर आप भी होली पर अपने घर जाना चाहते हैं, तब आपके लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है.
आसनसोल रेल मंडल के सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि होली को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेन चलाई हैं. उन्होंने कहा कि हावड़ा से रक्सौल के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. मुख्य सूचना पदाधिकारी ने बताया कि होली को लेकर रेलवे के द्वारा ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अगले 8 मार्च को चलाई जाएगी. हावड़ा से यह ट्रेन 8 मार्च की रात 11:00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 4:10 पर रक्सौल पहुंचेगी. इसके साथ ही 03044 रक्सौल-हावड़ा का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन शाम 5:30 बजे रक्सौल से खुलेगी और दूसरे दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
यहां चेक करिए ट्रेन की टाइमिंग और डिटेल
मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि होली को लेकर रेलवे के द्वारा जिन दो ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, वह ट्रेन दोनों दिशाओं में जसीडीह-किऊल रेलखंड से होकर चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस रात 11:00 बजे हावड़ा से खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 2:37 बजे यह ट्रेन आसनसोल पहुंचेगी. सुबह 3:53 बजे मधुपुर, सुबह 4:48 बजे जसीडीह, 6:40 बजे झाझा, 7:33 बजे किउल, 9:15 बजे बरौनी, सुबह 11:00 बजे समस्तीपुर, 12:40 बजे दरभंगा, 2:15 बजे सीतामढ़ी तथा शाम 4:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 03044 रक्सौल-हावड़ा बनकर शाम 4:55 बजे रक्सौल से खुलेगी. यह ट्रेन 7:55 बजे दरभंगा, रात 9:20 बजे समस्तीपुर, 10:15 बजे बरौनी, 11:50 बजे किउल, रात 1:35 बजे झाझा, अगले दिन सुबह 02:12 बजे जसीडीह, 3:25 बजे चितरंजन होते हुए सुबह 8:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.