करोड़ों की बोली में अडानी को पछाड़ा! ज्यादा पैसे लगाकर खरीद ली IPL टीम, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजीव गोयनका?
बिजनेस टायकून संजीव गोयनका आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन हैं. IPL 2016 और 2017 में उनके पास राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्वामित्व था. उनके भाई हर्ष गोयनका भी अरबपति कारोबारी हैं.
नई दिल्ली. आम आदमी के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि अरबपति लोग आखिर कहां निवेश करते हैं. ज्यादातर दौलतमंद प्रॉपर्टी, गोल्ड, शेयर बाजार और छोटी कंपनियों को फंडिंग करके पैसा कमाते हैं. लेकिन अब बहुत से बिजनेसमैन स्पोर्ट्स टीम में भी पैसा लगा रहे हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल (IPL 2023) में खेल रही लखऊ सुपर जाइंट के मालिक संजीव गोयनका के बारे में, जिन्होंने भारी भरकम बोली लगाकर इस टीम को खरीदा. खास बात है कि उन्होंने इस टीम को खरीदने के लिए दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी तक को पीछे छोड़ दिया था.

संजीव गोयनका ने अक्टूबर 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए अरबों रुपये खर्च किए. अघोषित रूप से बताया जाता है कि उनकी बोली गौतम अडानी के मुकाबले ज्यादा थी. लेकिन कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है या फिर किसी बात को लेकर अगर ठन जाए तो कीमत क्या देखना. आइये जानते हैं आखिर कौन हैं संजीव गोयनका और क्या हैं उनका कारोबार?
अडानी से ज्यादा से बोली लगाकर खरीदी टीम
आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट टीम को खरीदने के लिए दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने 5100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी लेकिन संजीव गोयनका ने ऊंची बोली लगाकर 7090 करोड़ रुपये में टीम को खरीद लिया. आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ 17,000 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी बिजली, आईटी, रिटेल प्रोडक्ट्स, मीडिया, मनोरंजन, खेल, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है और कंपनी में 50,000 कर्मचारी काम करते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का रेवेन्यू 32000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
करोड़ों की संपत्ति और प्रॉपर्टी के मालिक
संजीव गोयनका IIT खड़गपुर के बोर्ड में रहे हैं. उनके भाई हर्ष गोयनका भी अरबपति कारोबारी हैं. हर्ष गोयनका ने चेयरमैन का पद लेते हुए आरपीजी ग्रुप का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया, जबकि संजीव ने आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की शुरुआत की. कोलकाता में जन्मे, संजीव गोयनका सेंट जेवियर्स कॉलेज गए और 1981 में बी कॉम पूरा किया. देश के बिजनेस टाइकून कहे जाने वाले संजीव गोयनका के पास दिल्ली के लुटियंस जोन में आलीशान बंगला है, जो राजधानी के सबसे महंगे घरों में से एक है.
संजीव गोयनका सुपरमार्केट चेन – स्पेंसर्स और स्नैक्स ब्रांड टू यम के मालिक हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी अनुमानित संपत्ति 210 करोड़ डॉलर यानी 17,000 करोड़ से ज्यादा है. इससे पहले आईपीएल में 2016 और 2017 में संजीव गोयनका के पास राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्वामित्व था.