Stock Market : आज क्यों आया टाटा मोटर्स शेयरों में उछाल, डोनाल्ड ट्रंप से क्या है कनेक्शन?
Stock Market : ट्रंप द्वारा EU से आयात पर टैरिफ टालने की घोषणा से टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई. टाटा मोटर्स शेयर 2.10% बढ़कर 733.35 रुपये पर पहुंचा. JLR ने तिमाही में ₹7.7 बिलियन का राजस्व दर्ज किया.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ (EU) से आयात पर 50% टैरिफ लगाने की योजना को 9 जुलाई तक टालने की घोषणा ने टाटा मोटर्स के शेयरों में हलचल बढा दी है. सोमवार, 26 मई को टाटा मोटर्स शेयर तेजी के साथ खुला और सुबह 9:50 बजे एनएसई पर 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 733.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एक बार यह 735 रुपये तक भी चला गया. पिछले एक साल में टाटा मोटर्स शेयर की कीमत 23 फीसदी गिरी है.

टाटा मोटर्स के शेयर पिछले साल 30 जुलाई 2024 को 1179.05 रुपये पर पहुंचा जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था. इसके बाद इसमें तेज गिरावट आई और यह 7 अप्रैल 2025 को 542.55 रुपये के अपने एक साल के निचले स्तर पर आ गया. अब यह निचले स्तर से 32 फीसदी रिकवर हुआ है, लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 39 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसे 805 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म और जेफरीज ने 630 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी हुई है.
ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ लगाने की कही थी बात
अप्रैल में राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में वाहन आयात पर 25% शुल्क लगाने की बात कही थी. इसके चलते टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अस्थायी रूप से एक महीने के लिए अमेरिका को वाहन भेजना बंद कर दिया था. हालांकि, बाद में ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर घरेलू रूप से असेंबल किए गए वाहनों पर 15% तक की टैक्स छूट और रियायतों की घोषणा की, जिससे स्थिति में सुधार आया. इसके बाद, JLR ने अमेरिका को वाहनों का निर्यात फिर से शुरू कर दिया है. अमेरिका, यूरोपीय संघ के बाद ब्रिटेन निर्मित वाहनों का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और वहां कुल निर्यात का करीब 20% हिस्सा जाता है.
जगुआर लैंड रोवर के शानदार रहे तिमाही नतीजे
जगुआर लैंड रोवर ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹7.7 बिलियन का राजस्व दर्ज किया है. कंपनी की EBITDA मार्जिन 15.3% रही और यह लगातार दसवीं बार लाभ में रही. इसके साथ ही JLR ने वित्त वर्ष 2025 के अंत तक सकारात्मक नकदी प्रवाह (Positive Cash Flow) हासिल करने का लक्ष्य भी पूरा कर लिया.
JLR ने आगे की योजना का खुलासा करते हुए कहा है कि वह आने वाले पांच वर्षों में ₹18 बिलियन का निवेश करेगी. कंपनी ने यह भी बताया कि यह निवेश पूरी तरह से ऑपरेटिंग कैश फ्लो से फंड किया जाएगा. कंपनी 16 जून 2025 को होने वाले निवेशक दिवस पर विस्तृत जानकारी देगी.