2 टुकड़ों में बंटेगा टाटा मोटर्स का शेयर, कब होगा 'स्टॉक स्प्लिट', इससे क्या फायदा, कंपनी चेयरमैन ने सब बताया
Tata Motors Stocks Split: टाटा मोटर्स स्टॉक स्प्लिट की चर्चा काफी से समय से हो रही है और इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल चुकी है. अब कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शेयरों के विभाजन पर बड़ी स्पष्टता के साथ जानकारी दी है.
नई दिल्ली. लंबी गिरावट के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में निचले स्तरों से तेजी देखने को मिली है. इस बीच टाटा मोटर्स के शेयरों के विभाजन (स्टॉक स्प्लिट) की चर्चा है. इस बारे में टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स के कारोबार को दो लिस्टेड संस्थाओं में बांटने से रणनीतिक स्पष्टता आएगी, जिससे शेयरधारकों को लंबी अवधि में लाभ मिलेगा. वित्तवर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की 80वीं कंसोलिडेटेड एनुअल रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का दो लिस्टेड संस्थाओं – कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल (ईवी और जेएलआर समेत) में विभाजन का काम तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है.

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘इस प्रस्तावित विभाजन से अधिक रणनीतिक स्पष्टता और तेजी आएगी, जिससे कार्य निष्पादन और वैल्यू क्रिएशन की ओर अधिक ध्यान केंद्रित होगा. ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, कर्मचारियों के लिए करियर अवसर बढ़ेंगे और शेयरधारकों को लॉन्ग टर्म बेनेफिट मिलेगा.’’
कब तक होगा शेयरों का विभाजन
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में, शेयरधारकों ने कंपनी के विभाजन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के दौरान पूरा होने की उम्मीद है. इसमें शेयरधारकों को दोनों कंपनियों के बराबर शेयर मिलेंगे. आगे की राह के बारे में विस्तार से बताते हुए, चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हम अपनी रणनीति में विश्वास, अपने क्रियान्वयन में मजबूती और अपने लोगों में भरोसे के साथ वित्तवर्ष 2025-26 में कदम रख रहे हैं.’’
बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले एक साल में बड़ी गिरावट दिखाई है. शेयर का भाव पिछले अगस्त में 1179 से गिरकर 600 रुपये के नीचे पहुंच गया था. हालांकि, पिछले एक महीने में शेयरों में 10 फीसदी तक तेजी आई. फिलहाल, टाटा मोटर्स के शेयरों का मौजूदा भाव 718 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
(भाषा से इनपुट के साथ)