Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

कौन हैं अरबपति अंकुर जैन, जिनकी शादी के हो रहे खूब चर्चे, जिम ट्रेन को बनाया पत्नी, निकली WWE स्टार

Written by:
Last Updated:

अंकुर जैन एक टेक बिलिनेयर हैं. उन्होंने एक WWE स्टार से शादी की है. दोनों ने मिस्र में 4 दिन का शादी समारोह आयोजित किया था जिसमें 130 लोग शामिल हुए.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 
हाइलाइट्स

नई दिल्ली. भारतवंशी अंकुर जैन ने मिस्र में पिरामिड्स के बीच एक भव्य समारोह में एरिका हैमन्ड्स से शादी की. एरिका WWE स्टार हैं जिनसे अंकुर की मुलाकात एक सेलेब्रिटी जिम में हुई थीं जहां वह एक ट्रेनर के तौर पर कार्यरत थीं. शादी समारोह की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में नाइट सफारी के साथ हुई थी. इसमें हर रात के लिए करीब 2000 डॉलर खर्च किए गए थे. दोनों ने मिस्र में 4 दिन का शादी समारोह आयोजित किया था जिसमें 130 लोग शामिल हुए. इस शादी में अमेरिकी सिंगर और डांसक लांस बेस और उनके पति माइकल टरकिन, शार्क टैंक इन्वेस्ट केविन ओ’लैरी और उनकी पत्नी लिंडा व कई राजनेता शामिल हुए.

कौन हैं अरबपति अंकुर जैन, जिनकी शादी के हो रहे खूब चर्चे, WWE स्टार से की शादी
अंकुर जैन ने मिस्र में पिरामिड्स के बीच WWE स्टार से शादी की है.

जैन ने कहा, “यह पल हमारे लिए शानदार रहा. यह बहुत खास था. जब पटाखों की रोशनी शुरू हुई तो यह अद्भुत नजारा था. मैं बहुत भावुक हो गया और इस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता.”

ये भी पढ़ें- आर्मी से हैं रिटायर तो मदर डेयरी के साथ मिलकर करें ये काम, न किराया न बिजली का बिल, जेब में आएगा शुद्ध मुनाफा

कौन हैं अंकुर जैन
अंकुर एक टेक बिलिनेयर हैं. उन्होंने वॉर्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है. 34 वर्षीय अंकुर ब्लिट रिवॉर्ड्स और कैरोस के सीईओ हैं. ब्लिट रिवॉर्ड्स एक लॉयल्टी प्रोग्राम है जो किरायेदारों को सही समय पर किराये चुकाने पर पॉइंट्स देता है और उनके लिए होमओनरशिप का रास्ता खोलता है. वहीं. कैरोस एक वेंचर स्टूडियो जो ऐसी कंपनियों को समर्थन करता है जो दुनिया के सबसे ज्वलंत मुद्दों पर काम कर रही हैं.

कैरोस से वह 2017 में जुड़े थे. उससे पहले वह टिंडर के वाइस प्रेसीडेंट थे. वर्तमान में वह एक्स-प्राइज़ फाउंडेशन के इनोवेशन बोर्ड में भी कार्यरत हैं, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है जो तकनीकी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक प्रतियोगिताओं को डिजाइन और होस्ट करता है। वह विदेश संबंध पर प्रशांत परिषद के सदस्य भी हैं. अंकुर जैन की अनुमानित नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर है.

About the Author

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा देश व दुनिया की अर्थव्यव्स्था संबंधी जटिल खबरों को आसान भाषा में पाठक तक पहुंचना पसंद है. पॉलिटिक्स व नेशनल खबरों का भी अनुभव है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
कौन हैं अरबपति अंकुर जैन, जिनकी शादी के हो रहे खूब चर्चे, WWE स्टार से की शादी
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड, क्यों दिया गया है इन्हें ये नाम?

दिवालियापन रद्द नहीं करा पाए विजय माल्या, याचिका ली वापस, क्या है वजह?

जीएसटी कटौती ने दिखाया असर, अब सस्ते में आएगा ज्यादा पारले बिस्किट!

PPF Transfer Guide: बिना झंझट बैंक या पोस्ट ऑफिस बदलें, ब्याज रहेगा सेफ

तेल से भी ज्यादा जरूरी हो गई ये चीज? भारत-यूएस समेत कई देश चाहते हैं इसे पाना

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल