Bihar ITICAT 2025 : बिहार ITI प्रवेश परीक्षा के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट नजदीक, जानें कब होगा एग्जाम
Bihar ITICAT 2025 : बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. 10वीं पास के लिए आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने का मौका है.
Bihar ITICAT 2025 : बिहार के ITI कॉलेजों में आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी अपडेट है. बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई है. पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 मई थी. आवेदन BCECE की वेबसाइट पर जाकर करना है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लीकेशन फीस 25 मई तक जमा की जा सकती है.

आईटीआई प्रवेश परीक्षा के फॉर्म में करेक्शन 26 और 27 मई को किया जा सकेगा. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 जून 2025 को जारी होने की संभावना है. वहीं, प्रवेश परीक्षा 15 जून को प्रस्तावित है.
आवेदन शुल्क
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 750 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 430 रुपये है.
आईटीआई प्रवेश परीक्षा पैटर्न
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. जिसमें उम्मीदवारों को ओएमआर शीट पर उत्तर देने होंगे. प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी. पेपर में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. यह परीक्षा 300 अंकों की होगी.आईटीआई प्रवेश परीक्षा के पेपर में तीन सेक्शन होंगे- गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य हिंदी. प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे. परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी.
आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कम से कम 35 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को बिहार का स्थायी निवासी होना भी जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें, तो यह 1 अगस्त 2025 को कम से कम 14 साल होनी चाहिए. कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.