Trending:
See this Page in:

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Bihar ITICAT 2025 : बिहार ITI प्रवेश परीक्षा के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट नजदीक, जानें कब होगा एग्जाम

Written by:
Last Updated:

Bihar ITICAT 2025 : बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. 10वीं पास के लिए आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने का मौका है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Bihar ITICAT 2025 : बिहार के ITI कॉलेजों में आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी अपडेट है. बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई है. पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 मई थी. आवेदन BCECE की वेबसाइट पर जाकर करना है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लीकेशन फीस 25 मई तक जमा की जा सकती है.

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट नजदीक
Bihar ITICAT 2025 आईटीआई के लिए 10वीं में 35 मार्क्स होने चाहिए.

आईटीआई प्रवेश परीक्षा के फॉर्म में करेक्शन 26 और 27 मई को किया जा सकेगा. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 जून 2025 को जारी होने की संभावना है. वहीं, प्रवेश परीक्षा 15 जून को प्रस्तावित है.

आवेदन शुल्क

सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 750 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 430 रुपये है.

आईटीआई प्रवेश परीक्षा पैटर्न

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. जिसमें उम्मीदवारों को ओएमआर शीट पर उत्तर देने होंगे. प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी. पेपर में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. यह परीक्षा 300 अंकों की होगी.आईटीआई प्रवेश परीक्षा के पेपर में तीन सेक्शन होंगे- गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य हिंदी. प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे. परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी.

आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कम से कम 35 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को बिहार का स्थायी निवासी होना भी जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें, तो यह 1 अगस्त 2025 को कम से कम 14 साल होनी चाहिए. कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.

About the Author

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों में पर्यावरण और यात्रा साहित्य पसंदीदा टॉपिक हैं.
homecareer
बिहार ITI प्रवेश परीक्षा के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट नजदीक
और पढ़ें

फोटो

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और देखें

ताज़ा समाचार

डीयू ऑन-स्पॉट मॉप अप राउंड एडमिशन कल से शुरू, देखें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट

दुनिया के टॉप 2% साइंटिस्ट में भारत के 6,239 रिसर्चर शामिल, सबसे अधिक आईआईटियन

रिज्यूमे और कवर लेटर में क्या अंतर है? ऐसे तैयार किया तो नौकरी की पक्की गारंटी

5500 साल पुरानी स्किल से दूर भाग रही है Gen Z, 40% को होने लगी है परेशानी

सिर्फ इंटरव्यू से मिल जाएगी DRDO में सरकारी नौकरी, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा

और पढ़ें