CGBSE Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया है. छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. टॉपर्स को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और छात्रवृत्ति मिलेगी. परिणाम वेबसाइट पर देखें.
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई है. लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

इस साल भी राज्य के कई जिलों से आए होनहार छात्रों ने टॉप-10 सूची में अपना स्थान पक्का किया है. शिक्षा मंत्री ने मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं. होमपेज पर “High School/Higher Secondary Examination Results 2025” के लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं.
रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा, सफलता दर में वृद्धि
इस साल 10वीं में कुल पास प्रतिशत 82.36% और 12वीं में 79.85% रहा. खास बात यह रही कि छात्राओं ने दोनों ही वर्गों में छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया. बोर्ड के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार परिणामों में 2-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
10वीं टॉपर्स 2025 की सूची
1. इशिका बाला 99.17% (कांकेर)
2. नमन कुमार कुंटिया 99.7% (जशपुर)
3. लिवांश देवांगन 99% (बलौदा बाजार)
4. रिया केवट 98.83% (बालोद)
5. हेमलता पटेल 98.83% (रायगढ़)
6. दीपेश प्रसाद यादव 98.83% (जशपुर)
7. अविनाश कुमार साहू 98.67% (बेमेतरा)
8. जयंती जायसवाल 98.67% (कबीरधाम)
9. कालिंदी पटेल 98.5% (कबीरधाम)
10. मेघा चंद्रा 98.5% (सक्ति)
12वीं टॉपर्स 2025 की सूची
1. अखिल सेन 98.20% (कांकेर)
2. श्रुति मंगथानी 97.40% (महेंद्रगढ़)
3. वैशाली साहू 97.20% (बेमेतरा)
4. हिमेश कुमार यादव 97% (बलौदा बाजार)
5. लुभी साहू 97% (बलोदा बाजार)
6. निशा इक्का 96.8% (जशपुर)
7. पल्लवी वर्मा 96.8% (रायपुर)
8. कृतिका यादव 96.60% (रायगढ़)
9. धनेश्वरी यादव 96.40% (रायपुर)
10. रुचिका साहू 96.40% (रायपुर)
राज्य सरकार ने किया टॉपर्स के लिए पुरस्कारों का ऐलान
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य के टॉप-10 छात्रों को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और उच्च शिक्षा में सहायता हेतु छात्रवृत्ति दी जाएगी. आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर में एक विशेष समारोह आयोजित कर टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा. CGBSE के इस साल के परिणाम राज्य की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत को दर्शाते हैं. छात्रों और उनके अभिभावकों को इस सफलता पर गर्व होना चाहिए. जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.