Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा में करना है टॉप? बेस्ट मेडिकल कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, बस मान लें एक्सपर्ट की बात

Written by:
Last Updated:

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा 04 मई 2025 को है. इस हिसाब से स्टूडेंट्स के पास नए विषय या नई किताबें पढ़ने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बचा है. नीट यूजी 2025 परीक्षा से पहले अब एक लास्ट यानी फाइनल रिवीजन पर फोकस करें. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप मार्क्स हासिल करने के लिए जानिए एक्सपर्ट के टिप्स.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली (NEET UG 2025 Preparation Tips). नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच होगी. देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. इस साल नीट यूजी 2025 परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं. मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 से पहले नीट यूजी परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम की सटीक जानकारी होना जरूरी है.

नीट यूजी परीक्षा में करना है टॉप मान लें एक्सपर्ट की बात, मिलेंगे फुल मार्क्स
NEET UG 2025 इस साल नीट यूजी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती जाएगी

नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बिना किसी भी उम्मीदवार को नीट यूजी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. Unacademy (लाजपत नगर, दिल्ली) के डायरेक्टर हरप्रीत सिंह ने फाइनल दिन की तैयारी, एग्जाम स्ट्रैटेजी और जरूरी गाइडलाइंस की जानकारी दी है. इनके टिप्स अपनाकर आप देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए फाइनल तैयारी कर सकते हैं.

NEET UG Marking Scheme: नीट यूजी मार्किंग स्कीम 2025
नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर चेक करते रहें. इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके लिए 3 घंटे यानी 180 मिनट का समय मिलेगा. हर सवाल 4 अंकों का होगा. इस हिसाब से नीट यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों की होगी. नीट यूजी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा. नीट यूजी रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी होने की संभावना है.

NEET UG 2025 Guidelines: नीट यूजी परीक्षा से 1 दिन पहले क्या करें?
नीट यूजी परीक्षा 2025 से 1 दिन पहले और परीक्षा वाला दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इन 2 दिनों में की गई एक छोटी सी गलती भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का सपना तोड़ सकती है. जानिए इन दो दिनों में क्या करें:

1- सेल्फ नोट्स पर दें ध्यान: अब नई किताबें, कई सोर्सेस या ऑनलाइन लेक्चर वीडियो देखने का समय नहीं बचा है. इसलिए अब सिर्फ अपने बनाए गए नोट्स से रिवीजन करें.

2- पॉजिटिव हो माइंडसेट: नीट परीक्षा से पहले स्ट्रेस और प्रेशर से बचें. मेडिटेशन, हल्की सैर या गहरी सांस लेने की टेक्नीक्स अपनाएं. परिवार और दोस्तों के साथ पॉजिटिव बातचीत करें.

3- तैयार रखें सभी डॉक्यूमेंट्स
प्रवेश पत्र: नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ से डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें. सभी गाइडलाइंस को बहुत ध्यान से पढ़ लें.

आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार रखें. परीक्षा केंद्र पर पेन या पेंसिल की जरूरत नहीं होगी. ये आपको केंद्र पर ही मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें- NEET में बंद होगी धोखाधड़ी, इस बार नहीं कर पाएंगे नकल

NEET UG Dress Code 2025: नीट यूजी ड्रेस कोड 2025
नीट यूजी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है. इसमें गड़बड़ होने पर आपको एग्जाम सेंटर से बाहर किया जा सकता है:

1- सादे और हल्के कपड़े पहनें. भारी कढ़ाई, मेटल के बटन या जटिल डिजाइन वाले कपड़े न पहनें.

2- जूतों के बजाय सैंडल या स्लिपर पहनें.

3- नीट यूजी परीक्षा केंद्र के अंदर डिजिटल घड़ी या स्मार्टवॉच की अनुमति नहीं है. आप चाहें तो साधारण एनालॉग घड़ी पहन सकते हैं.

4- तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें और सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें.

NEET UG 2025 Guidelines: नीट यूजी परीक्षा के दौरान क्या करें?
नीट यूजी परीक्षा 2025 से पहले क्या करना है, यह तो आप समझ ही गए हैं. अब जानिए कि परीक्षा केंद्र के अंदर ऐसी क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं कि आप पहले प्रयास में सफल हो जाएं.

बायोलॉजी से करें शुरुआत
ज्यादातर स्टूडेंट्स पहले जूलॉजी और बॉटनी के 90 सवाल हल करते हैं. इन प्रश्नों को 40-50 मिनट में पूरा करने का लक्ष्य रखें. ये स्कोरिंग और कम समय लेने वाले होते हैं.

भौतिकी और रसायन विज्ञान
बचे हुए 2 घंटों में भौतिकी (45 प्रश्न) और रसायन विज्ञान (45 प्रश्न) पर ध्यान दें. भौतिकी में पहले संख्यात्मक प्रश्न पहले हल करें, फिर वैचारिक प्रश्न.

रसायन विज्ञान में कार्बनिक और अकार्बनिक हिस्सों को प्राथमिकता दें. इन्हें हल करने में कम समय लगता है. अगर कोई प्रश्न ज्यादा कठिन लगे तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं, उस पर अटके न रहें. बाद में समय बचे तो उन सवालों को हल कर लें.

नीट यूजी परीक्षा 2025 में निगेटिव मार्किंग होगी. इसलिए सिर्फ उन्हीं प्रश्नों के उत्तर दें, जिनके लिए आप पूरी तरह आश्वस्त हों.

टाइम मैनेजमेंट: इस साल परीक्षा की अवधि 20 मिनट कम है. इसलिए समय का सही उपयोग करें. हर सेक्शन के लिए समय निर्धारित करें और उसका पालन करें. आखिरी के 10 मिनट में अपनी आंसर शीट चेक करके सुनिश्चित करें कि सभी प्रश्नों को ठीक से चिह्नित किया है या नहीं.

यह भी पढ़ें- दादा-दादी, मम्मी-पापा डॉक्टर, तन्मय ने नीट में किया टॉप, 720 में मिले 720 नंबर

काम की बात
नीट यूजी परीक्षा से एक दिन पहले केंद्र विजिट करें. इससे एग्जाम सेंटर की लोकेशन, घर से दूरी और ट्रैफिक का अंदाजा लग जाएगा.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा से एक रात पहले 7-8 घंटे की नींद लें. थकान से आपकी परफॉर्मेंस और रिजल्ट पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.

परीक्षा के दिन यानी सुबह हल्का और पौष्टिक नाश्ता करें. भारी भोजन से बचें. एक रात पहले भी घर का बना हुआ हल्का खाना ही खाएं.

अपनी मेहनत पर भरोसा करें. मन में विश्वास रखें कि आपने पूरी तैयारी की है और आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.

About the Author

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also has a strong grip over Lifestyle (health, beauty, fashion), Religion, Entertainment (TV & Bollywood), Food & Book Reviews and Travel segments also.​ She has covered wedding receptions of various Bollywood celebrities. She has worked on a few special investigative stories too. Prior to joining News18, she has an experience of working in Zee Digital, POPxo Hindi and Dainik Jagran groups' lifestyle magazine Sakhi.
homecareer
नीट यूजी परीक्षा में करना है टॉप? मान लें एक्सपर्ट की बात, मिलेंगे फुल मार्क्स
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

कौन हैं IPS पूर्वा चौधरी? पिता RAS, OBC-NCL सर्टिफिकेट पर हो चुका है विवाद

AI ने खोला नौकरियों का पिटारा, बदली छोटे शहरों की तस्वीर, Skill को बनाएं ताकत

नौकरी ढूंढ रहे हैं? LinkedIn पर आजमाएं 5 सीक्रेट हैक्स, कंपनी से खुद आएगा कॉल

क्या मेडिकल अफसर बनने के लिए नीट पास करना होगा? जानिए जरूरी सवालों के जवाब

अमेरिका, चीन या जापान.. किस देश का वीजा सबसे मुश्किल से मिलता है?

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल