Success Story: भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने बीकॉम के बाद किया ये कोर्स, अब करोड़ों में हो रही है कमाई!
Shardul Thakur Wife Mittali Parulkar: अक्सर भारतीय क्रिकेटरों की पढ़ाई-लिखाई की चर्चा होती रहती है, लेकिन कई बार उनकी पत्नियां भी सुर्खियों में रहती हैं. कई क्रिकेटरों की पत्नियां शिक्षा प्राप्त करके अपने करियर में कामयाब हो रही हैं और लाखों-करोड़ों की कमाई कर रही हैं. आइए जानते हैं एक भारतीय क्रिकेटर की पत्नी की कहानी, जिसमें उनकी स्कूल लाइफ से लेकर करियर तक की कुछ बातें हैं...
Success Story, Shardul Thakur Wife Mittali Parulkar: यह कहानी है भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर की. शार्दुल ठाकुर ने वर्ष 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया. शार्दुल ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आईपीएल में भी वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 2023 में शार्दुल ने मिताली पारुलकर से शादी की. दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी. शार्दुल और मिताली बचपन में साथ-साथ पढ़े, और यही जान-पहचान आगे चलकर प्यार और फिर शादी में बदल गई. शार्दुल ने जहां क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई, वहीं मिताली ने पढ़ाई से लेकर कारोबार तक में अपना नाम कमाया.

बीकॉम के बाद कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली ने स्कूल की शिक्षा के बाद बीकॉम की पढ़ाई की. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां गृहिणी हैं. मिताली ने अपने करियर में आगे बढ़ने का निश्चय किया और बीकॉम के बाद कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स किया. इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट में नौकरी की. पेशेवर अनुभव लेने के बाद मिताली ने अपना खुद का काम शुरू करने का फैसला किया और बेकिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने ठाणे में अपनी खुद की बेकरी ‘ऑल जैज बेकरी’ की शुरुआत की, जो अब काफी लोकप्रिय हो चुकी है. मिताली अब लगभग 2-3 करोड़ रुपये की कमाई कर रही हैं.
महिला SDM का वीडियो वायरल, MBA के बाद UPPSC पास करके बनीं डिप्टी कलेक्टर
सोशल मीडिया पर भी हिट
शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली ने बिजनेस की दुनिया में पहचान बनाने के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलरटी कमाई है. इंस्टाग्राम पर उनके 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
कौन हैं ये IAS अधिकारी? बालाओं के ठुमकों पर ठनक गया माथा, लिया बड़ा एक्शन