अब सिर्फ पढ़ाई नहीं, डिग्री के साथ नौकरी की गारंटी भी! तेलंगाना में शुरू हुए ऐसे कोर्सेज जो दिलाएंगे सीधे जॉब
तेलंगाना के कॉलेजिएट शिक्षा आयुक्तालय ने 2025-26 से नए डिग्री कोर्स शुरू किए हैं, जो रोजगार के अवसर देंगे. छात्रों को क्लासरूम ट्रेनिंग, मार्केट विजिट और पेड इंटर्नशिप मिलेगी.
हैदराबाद: अगर आपने इंटरमीडिएट पास कर लिया है और ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सही कोर्स को लेकर उलझन में हैं, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना के कॉलेजिएट शिक्षा आयुक्तालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कुछ ऐसे नए डिग्री कोर्स शुरू किए हैं, जो क्लासरूम ट्रेनिंग के साथ-साथ रोजगार के भी मजबूत अवसर देंगे. इन कोर्स को करने वाले छात्रों को न सिर्फ जरूरी स्किल्स सिखाई जाएंगी, बल्कि मार्केट विजिट और पेड इंटर्नशिप के भी मौके मिलेंगे, जिससे उन्हें कोर्स खत्म होने के बाद नौकरी मिलने की पक्की उम्मीद की जा सकती है.

सरकारी कॉलेजों में शुरू होंगे नए कोर्स
कॉलेजिएट शिक्षा आयुक्तालय के अनुसार, 2025-26 शैक्षणिक सत्र से 28 सरकारी डिग्री कॉलेजों (GDCs) में नए डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनमें हैदराबाद के कई प्रमुख कॉलेज भी शामिल हैं. इन नए कोर्सों में बीकॉम (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा – BFSI), बीकॉम (ई-कॉमर्स ऑपरेशन), बीकॉम (रिटेल ऑपरेशन), बीएससी (टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशन), बीएससी (डिजिटल/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स), बीएससी (मार्केटिंग और सेल्स), बीएससी (फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी) और बीबीए (कंटेंट एंड क्रिएटिव राइटिंग) जैसे व्यावसायिक और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सों की खास बात यह है कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ क्लासरूम ट्रेनिंग और मार्केट विजिट का भी मौका मिलेगा, जिससे उनके स्किल डिवेलपमेंट में मदद मिलेगी और कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी के अवसर मिलेंगे.
पेड इंटर्नशिप का भी मिलेगा फायदा
इन कोर्सों से स्टूडेंट्स को न सिर्फ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी, बल्कि उन्हें 6,000 से 10,000 रुपये प्रति माह की पेड इंटर्नशिप का भी फायदा मिलेगा. कार्यक्रम पूरा होने पर गारंटीकृत नौकरी की संभावना भी मजबूत रहेगी. यही वजह है कि इन कॉलेजों में एडमिशन की संख्या इस साल 80% तक बढ़ गई है.