कौन हैं 5 स्टार होटल में फटे मोजे पहनकर बैठने वाले IIT बॉम्बे के प्रोफेसर, बताया क्यों नहीं खरीद रहे नए
Who Is Chetan Singh Solanki : आईआईटी बॉम्बे के मशहूर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वह एक फाइव स्टार होटल में फटा मोजा पहनकर बैठे हैं. अब लोग पूछ रहे हैं कि फटा मोजा पहनने की क्या मजबूरी है.
Who Is Chetan Singh Solanki : सोशल मीडिया पर 5 स्टार होटल में बैठे शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसने फटे मोजे पहने हुए हैं. यह तस्वीर देखकर इंटरनेट यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों? ये शख्स कोई और नहीं, आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी हैं. प्रोफेसर सोलंकी पिछले 20 साल से आईआईटी बॉम्बे में टीचिंग कर रहे हैं. उन्हें ‘सोलर मैन ऑफ इंडिया’ या सोलर गांधी के नाम से भी जाना जाता है.

अब प्रोफेसर सोलंकी ने अपनी इस तस्वीर पर जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने अपने इस थोड़े अजीब ड्रेसिंग सेंस की वजह भी बताई है. उन्होंने बताया कि यह फोटो उस समय ली गई थी, जब वह 25 सितंबर को द इकोनॉमिक टाइम्स एनर्जी लीडरशिप समिट में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे थे. होटल हयात में समिट के दौरान किसी ने यह तस्वीर क्लिक कर ली.
कर चुके हैं 43000 किलोमीटर की यात्रा
प्रोफेसर सोलंकी पिछले कुछ दशक से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मिशन पर हैं. वह सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 20 राज्यों में 43000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ”हां मेरे फटे मोजे उजागर हो गए. मुझे इसे बदलने की जरूरत है. मैं नए मोजे खरीद सकता हूं. लेकिन प्रकृति ऐसा नहीं कर सकती. प्रकृति में सब कुछ सीमित है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि वह अपने मोजे बदलने का खर्च उठा सकते हैं, लेकिन प्रकृति और अधिक बर्बादी बर्दाश्त नहीं कर सकती. सोलंकी ने कहा कि वह जो भी चीज खरीदते हैं, उसका पर्याप्त इस्तेमाल करने का सचेत प्रयास करते हैं.
कार्बन फुटप्रिंट कम करने का प्रयास
प्रोफेसर ने आगे यह भी कहा कि मैं अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे गैजेट का इस्तेमाल कर सकता हूं. लेकिन अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए कम से कम सामग्री का इस्तेमाल करने का प्रयास करता हूं. सोलंकी ने कहा कि जिस तरह व्यवसायी हर निवेश पर अपना लाभ बढ़ाना चाहते हैं, उसी तरह वह एक “सामाजिक कार्यकर्ता” के रूप में “अपने समय के प्रभाव” को अधिकतम करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें
Pilot Salary: क्या 12वीं के बाद पायलट बन सकते हैं? फटाफट कर लें यह कोर्स, करोड़ों में होगी कमाई