Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

RRB ALP 2025 : रेलवे में 10वीं पास के लिए 9970 नौकरियां, तुरंत कर दें आवेदन, आज है लास्ट डेट

Written by:
Last Updated:

RRB ALP 2025 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9970 वैकेंसी है. इसके लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई करने वाले आवेदन कर सकते हैं. आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

RRB ALP 2025 : रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत रेलवे में कुल 9970 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती होगी. इसके लिए आज 19 मई 2025 को आवेदन की अंतिम तिथि है. ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास होने के साथ आईटीआई करने वाले आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे में 10वीं पास के लिए 9970  नौकरियां, तुरंत करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
RRB ALP 2025 फीस का पेमेंट 21 मई तक किया जा सकता है.

आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि पद के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी हासिल कर लें. हम आपके लिए इन सब के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां


इवेंट तिथि 
नोटिफिकेशन11 अप्रैल
आवेदन शुरू12 अप्रैल
आवेदन की अंतिम तिथि19 मई
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि21 मई
करेक्शन विंडो21 से 31 मई

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 की वैकेंसी

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 में कुल 9970  वैकेंसी है. वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है-

[tl0]

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ में फिटर या इलेक्ट्रीशियन जैसे किसी संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना चाहिए. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री रखने वाले भी पात्र हैं.

उम्र सीमा- इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 नोटिफिकेशन 

ये भी पढ़ें 

MBBS के बाद बने ट्रैवल ब्लॉगर, 120 से ज्यादा देश घूमे, अब आया जासूसी में नाम, कौन है ये यात्री डॉक्टर?

IIT में नहीं हुआ एडमिशन? JEE Advanced स्कोर से इन 5 नामी कॉलेजों में भी मिलेगा दाखिला

About the Author

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों में पर्यावरण और यात्रा साहित्य पसंदीदा टॉपिक हैं.
homecareer
रेलवे में 10वीं पास के लिए 9970 नौकरियां, तुरंत करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

SBI CBO Result 2025: 2,964 पदों के लिए नतीजे घोषित, अब इंटरव्यू की बारी

SBI PO मेंस रिजल्ट कब आएगा? सिर्फ sbi.co.in पर मिलेगा स्कोरकार्ड

10वीं पास के लिए पंचायत सचिव बनने का मौका, 100 रुपये फीस, 50 हजार तक सैलरी!

क्या जर्मनी के स्कूलों में सच में फीस नहीं लगती? वहां पढ़ाई का सिस्टम क्या है?

एक टीचर के भरोसे हैं एक लाख से अधिक स्‍कूल, पढ़ते हैं 33 लाख बच्‍चे!

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल