SBI Jobs: बिना परीक्षा एसबीआई में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी एक लाख से अधिक सैलरी
SBI Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 273 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनमें मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स, एफएलसी काउंसलर्स और एफएलसी डायरेक्टर्स शामिल हैं. आवेदन sbi.co.in पर करें.
SBI Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एसबीआई ने 273 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये नौकरियां मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स, एफएलसी काउंसलर्स और एफएलसी डायरेक्टर्स के पदों पर होनी हैं. इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 मार्च है.

SBI Vacancy 2025: कितने पदों पर कितनी वैकेंसी
एसबीआई ने जो भर्तियां निकाली हैं उनमें सबसे अधिक 263 वैकेंसी एफएलसी काउंसलर्स के पदों पर हैं. इसके बाद एफएलसी डायरेक्टर्स के 6 पद, मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के 04 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
एसबीआई में निकली भर्तियों के लिए अलग अलग पदों पर अलग अलग योग्यताएं मांगी गईं हैं. जैसे मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए, पीजीडीएम, पीजीपीएम या एमएमएस की डिग्री होनी चाहिए. इसी तरह रिटेल बैंकिंग में एग्जीक्यूटिव/सुपरवाइजर/मैनेजरियल रोल में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर के पदों पर बैंक से रिटायर्ड ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं. जहां तक एज लिमिट की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 28 वर्ष और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एज में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
एसबीआई में निकली इन नौकरियों के लिए सेलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार होगा.फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
एसबीआई में अगर किसी का सेलेक्शन मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के पद पर होता है तो उसे ₹1,05,280 प्रतिमाह, एफएलसी काउंसलर्स को ₹50,000 प्रतिमाह, एफएलसी डायरेक्टर्स को ₹75,000 प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
कैसे करें अप्लाई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. इसके होम पेज पर दिए गए New Registration लिंक पर क्लिक करें. यहां मांगी गई सभी जानकारी भरें और पासवर्ड सेट करें.लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें. पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.फॉर्म को प्रिव्यू करके सबमिट करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें.