Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ से विदा हुआ मानसून, सरगुजा के रास्ते कब होगी ठंड की दस्तक, मौसम विभाग का आया अपडेट
Chhattisgarh Mausam Update: छत्तीसगढ़ में जल्द मौसम का मिजाज बदल सकता है. अक्टूबर के महीने में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में प्रदेश में ठंड की दस्तक हो सकती है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब बारिश की एक्टिविटी काफी कम हो गई है. माना जा रहा है कि प्रदेश से मानसून अब विदा हो चुका है. फिलहाल प्रदेश के दक्षिण इलाके मानसून गुजर रहा है. वहीं शनिवार को सरगुजा इलाके में मौसम शुष्क ही रहा. अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में सरगुजा संभाग में रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके बाद जिले सहित पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से से भी मानसून विदा हो जाएगा. आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार काफी कम हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जिले में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. अक्टूबर के महीने में भी लोग कूलर और एसी चला रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान औसत से ज्यादा है. इस वजह से लोगों को गर्मी का एहतात हो रहा है.
जानें कहां हुई कितनी बारिश
छत्तीसगढ़ में 10 अक्टूबर तक 1174.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2444.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 609.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. तो वहीं सरगुजा जिले में 640.9 मिमी, सूरजपुर में 1167.8 मिमी, बलरामपुर में 1746.9 मिमी, जशपुर में 1076.0 मिमी, कोरिया में 1132.4 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1089.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.
रायपुर जिले में 961.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1189.5 मिमी, गरियाबंद में 1122.0 मिमी, महासमुंद में 974.9 मिमी, धमतरी में 1043.5 मिमी, बिलासपुर में 998.1 मिमी, मुंगेली में 1117.1 मिमी, रायगढ़ में 1117.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.6 मिमी, सक्ती 1063.2 मिमी, कोरबा में 1423.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1208.7 मिमी और दुर्ग में 658.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई. कबीरधाम जिले में 929.8 मिमी, राजनांदगांव में 1130.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1243.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 860.4 मिमी, बालोद में 1200.4 मिमी, बस्तर में 1280.9 मिमी, कोण्डागांव में 1212.4 मिमी, कांकेर में 1430.4 मिमी, नारायणपुर में 1466.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1569.7 मिमी और सुकमा जिले में 1706.7 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.