Chhattisgarh Weather: जशपुर में जमकर बरसे बादल, 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, जानें छत्तीसगढ़ से कब विदा होगा मानसून
Chhattisgarh Monsoon Updates: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. कुछ दिनों के ब्रेक के फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया. बिलासपुर, जशपुर और सरगुजा में बुधवार को बारिश हुई. राजधानी रायपुर में भी देर रात तक हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी में कमी आ सकती है. इधर, जशपुर जिले में भी भारी बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. बगीचा विकासखण्ड में भी जमकर बारिश हुई. बगीचा-गायलूंगा और बगीचा-सन्ना मार्ग पर बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया. दोनों सड़कों पर आवागमन बंद हो गया है. सड़क के बहने से कई गांवों का संपर्क विकासखंड मुख्यालय से टूट गया है.

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़. कोरिया, सुरजपुर, जशपुर, सरगुजा, मरवाही और गौरेला-पेंड्रा में बारिश हो सकती है. इसकी के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है.
ऐसा रहा रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई. आसमान में बादल छाए रहे. इससे लोगों को उमस और गर्मी से भी काफी राहत मिली. तो वहीं शुक्रवार को भी रायपुर में बादल छाए रह सकते हैं. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम अब ठंडा हो गया है.
जानें कहां हुई कितनी बारिश