जिसके कारण हुए दो अबॉर्शन, किसी और से उसकी शादी कैसे होती बर्दाश्त?
ओडिशा के मयूरभंज ज़िले की इस कहानी में एक प्रेमिका को नौ साल बाद समझ आया कि उसका प्रेमी उसे इस्तेमाल कर रहा था और पिछले कई सालों से शारीरिक संबंध इसी वजह से बन रहे थे कि दोनों जल्द शादी कर लेेंगे.
नौ साल पहले शुरू हुआ था चित्रा और संग्राम का प्रेम प्रसंग. दोनों अपने आने वाले जीवन के सपने देखते थे लेकिन उन सपनों में यह बात कहीं नहीं थी कि नौ साल बाद चित्रा पुलिस की मदद लेकर संग्राम को गिरफ्तार करवाना चाहेगी. अपने प्रेमी पर चित्रा रेप का आरोप लगाएगी, संग्राम तो क्या उस वक्त चित्रा को भी यह कहां पता था.

चित्रा और संग्राम दोनों नौजवान थे. दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए और बात आगे बढ़ गई. ओडिशा के मयूरभंज ज़िले के एक गांव में दोनों रहते थे. 2009 में संग्राम पढ़ाई के साथ ही कुछ पार्ट टाइम काम किया करता था और चित्रा पर फिदा हो चुका था. चित्रा भी संग्राम को पसंद करने लगी थी और कुछ ही समय में दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं.
दोनों अलग-अलग जगहों पर मिलते और इन मुलाकातों के दौरान संग्राम अक्सर चित्रा को सुनहरे भविष्य के अपने सपनों के बारे में बताता. संग्राम कहता भी था और वाकई एक अच्छी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहा था. चित्रा की बढ़ती उम्र के कारण उसका परिवार उसकी शादी की बातें करने लगा था और चित्रा को संग्राम के साथ ही जीवन गुज़ारने का मन था.
कुछ समय के लिए किसी काम से संग्राम को गांव से बाहर जाना था तो चित्रा ने भी अपने परिवार में झूठ बोल दिया और वह संग्राम के साथ चली गई. दोनों कुछ समय के लिए साथ में रहे. इस दौरान उनके बीच शारीरिक रिश्ता भी बनता रहा. चित्रा को एक दिन पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो उसने संग्राम को बताया लेकिन संग्राम उस वक्त शादी करने की स्थिति में नहीं था. मजबूर होकर चित्रा ने अबॉर्शन करवा लिया.
कई साल हो चुके थे इसी तरह रिश्ता चल रहा था. संग्राम अपने करियर और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के बीच जूझ रहा था और शादी नहीं कर सकता था. इधर, चित्रा अपनी शादी को हर बार किसी तरह से टाल रही थी जिससे उसके परिवार में तनाव का माहौल बन रहा था. चित्रा जब भी इस तरह की बातें करती और संग्राम पर शादी के लिए दबाव बनाती तो संग्राम बिगड़ जाता और दोनों के बीच कभी-कभी झगड़ा तक हो जाता.
चित्रा एक बार और प्रेग्नेंट हुई और इस बार भी उसे अबॉर्शन करवाना पड़ा. अब चित्रा की बातें संग्राम को किचकिच लगने लगी थीं लेकिन वह चित्रा से यही कहता कि बस अच्छी नौकरी मिल जाए, फिर शादी कर लेंगे. शादी के इस वादे पर चित्रा आस लगाए रही और दुआ करती रही कि जल्द अच्छा समय आ जाए. कुछ समय पहले ज़िले के फायर स्टेशन में बतौर कर्मचारी संग्राम की नौकरी लग गई. वह गांव छोड़कर गया लेकिन इस बार चित्रा को साथ लेकर नहीं.
उसे सब समझ में आ गया कि चित्रा को एक शरीर के तौर पर ही इस्तेमाल किया गया. पिछली 15 जून को चित्रा पुलिस के पास पहुंची और उसने पिछले नौ साल की यह कहानी सुनाकर संग्राम पर शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने का आरोप लगाया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जो कहानी पीड़ित महिला ने सुनाई, उसके आधार पर पुलिस संग्राम की तलाश कर रही है और पीड़िता की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
हिमाचल में अगले शिकार की तैयारी में था जोसेफ तभी आ गई राजस्थान पुलिस
परशुराम की साज़िश कारगर होती तो एक दिन पहले मारी जातीं गौरी लंकेश
Serial Killer: काम था दवाएं देना लेकिन वो देता रहा मौत
तैयारी के साथ आता था नकाबपोश, रेप-मर्डर के बाद हो जाता था गायब
अपने बेटों के साथ मिलकर रची सौतन की बेटियों के कत्ल की साज़िश
Gallery - CAR हुई थी दुर्घटनाग्रस्त लेकिन उसकी मां का MURDER हुआ था