Trending:
See this Page in:

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

जिसके कारण हुए दो अबॉर्शन, किसी और से उसकी शादी कैसे होती बर्दाश्त?

Last Updated:

ओडिशा के मयूरभंज ज़िले की इस कहानी में एक प्रेमिका को नौ साल बाद समझ आया कि उसका प्रेमी उसे इस्तेमाल कर रहा था और पिछले कई सालों से शारीरिक संबंध इसी वजह से बन रहे थे कि दोनों जल्द शादी कर लेेंगे.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नौ साल पहले शुरू हुआ था चित्रा और संग्राम का प्रेम प्रसंग. दोनों अपने आने वाले जीवन के सपने देखते थे लेकिन उन सपनों में यह बात कहीं नहीं थी कि नौ साल बाद चित्रा पुलिस की मदद लेकर संग्राम को गिरफ्तार करवाना चाहेगी. अपने प्रेमी पर चित्रा रेप का आरोप लगाएगी, संग्राम तो क्या उस वक्त चित्रा को भी यह कहां पता था.

जिसके कारण हुए दो अबॉर्शन, किसी और से उसकी शादी कैसे होती बर्दाश्त
सांकेतिक चित्र


चित्रा और संग्राम दोनों नौजवान थे. दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए और बात आगे बढ़ गई. ओडिशा के मयूरभंज ज़िले के एक गांव में दोनों रहते थे. 2009 में संग्राम पढ़ाई के साथ ही कुछ पार्ट टाइम काम किया करता था और चित्रा पर फिदा हो चुका था. चित्रा भी संग्राम को पसंद करने लगी थी और कुछ ही समय में दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं.


दोनों अलग-अलग जगहों पर मिलते और इन मुलाकातों के दौरान संग्राम अक्सर चित्रा को सुनहरे भविष्य के अपने सपनों के बारे में बताता. संग्राम कहता भी था और वाकई एक अच्छी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहा था. चित्रा की बढ़ती उम्र के कारण उसका परिवार उसकी शादी की बातें करने लगा था और चित्रा को संग्राम के साथ ही जीवन गुज़ारने का मन था.


कुछ समय के लिए किसी काम से संग्राम को गांव से बाहर जाना था तो चित्रा ने भी अपने परिवार में झूठ बोल दिया और वह संग्राम के साथ चली गई. दोनों कुछ समय के लिए साथ में रहे. इस दौरान उनके बीच शारीरिक रिश्ता भी बनता रहा. चित्रा को एक दिन पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो उसने संग्राम को बताया लेकिन संग्राम उस वक्त शादी करने की स्थिति में नहीं था. मजबूर होकर चित्रा ने अबॉर्शन करवा लिया.




कई साल हो चुके थे इसी तरह रिश्ता चल रहा था. संग्राम अपने करियर और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के बीच जूझ रहा था और शादी नहीं कर सकता था. इधर, चित्रा अपनी शादी को हर बार किसी तरह से टाल रही थी जिससे उसके परिवार में तनाव का माहौल बन रहा था. चित्रा जब भी इस तरह की बातें करती और संग्राम पर शादी के लिए दबाव बनाती तो संग्राम बिगड़ जाता और दोनों के बीच कभी-कभी झगड़ा तक हो जाता.


चित्रा एक बार और प्रेग्नेंट हुई और इस बार भी उसे अबॉर्शन करवाना पड़ा. अब चित्रा की बातें संग्राम को किचकिच लगने लगी थीं लेकिन वह चित्रा से यही कहता कि बस अच्छी नौकरी मिल जाए, फिर शादी कर लेंगे. शादी के इस वादे पर चित्रा आस लगाए रही और दुआ करती रही कि जल्द अच्छा समय आ जाए. कुछ समय पहले ज़िले के फायर स्टेशन में बतौर कर्मचारी संग्राम की नौकरी लग गई. वह गांव छोड़कर गया लेकिन इस बार चित्रा को साथ लेकर नहीं.


नौकरी लगने के बाद संग्राम ने चित्रा का फोन उठाना बंद कर दिया. चित्रा को कुछ समझ नहीं आ रहा था और वह यह मानने को तैयार नहीं थी कि संग्राम ने केवल उसका फायदा उठाया. कई महीनों से संग्राम को मनाने की तरकीब सोचती हुई चित्रा को जब पिछले दिनों खबर मिली कि संग्राम किसी और लड़की से 18 जून को शादी करने वाला है तो चित्रा से यह धोखा बर्दाश्त नहीं हुआ.


उसे सब समझ में आ गया कि चित्रा को एक शरीर के तौर पर ही इस्तेमाल किया गया. पिछली 15 जून को चित्रा पुलिस के पास पहुंची और उसने पिछले नौ साल की यह कहानी सुनाकर संग्राम पर शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने का आरोप लगाया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जो कहानी पीड़ित महिला ने सुनाई, उसके आधार पर पुलिस संग्राम की तलाश कर रही है और पीड़िता की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ेंः


हिमाचल में अगले शिकार की तैयारी में था जोसेफ तभी आ गई राजस्थान पुलिस

परशुराम की साज़िश कारगर होती तो एक दिन पहले मारी जातीं गौरी लंकेश

Serial Killer: काम था दवाएं देना लेकिन वो देता रहा मौत

तैयारी के साथ आता था नकाबपोश, रेप-मर्डर के बाद हो जाता था गायब

अपने बेटों के साथ मिलकर रची सौतन की बेटियों के कत्ल की साज़िश


Gallery - CAR हुई थी दुर्घटनाग्रस्त लेकिन उसकी मां का MURDER हुआ था

homecrime
जिसके कारण हुए दो अबॉर्शन, किसी और से उसकी शादी कैसे होती बर्दाश्त?
और पढ़ें

फोटो

दिल्ली का ये है सबसे सुरक्षित इलाका, परिंदा भी नहीं मार पाता पर, देखें Photos

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

और देखें

ताज़ा समाचार

Bastar Dussehra 2025:बस्तर दशहरा की अनोखी परंपरा देखने देश-विदेश से उमड़ी भीड़

आज से दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, रवाना होने से पहले बैठक!

ये रिश्ता क्या कहलाता है... अर्जुन-मलाइका ने पहले किया इग्नोर, फिर लगाया गले

आजम खान कुछ देर में जेल से निकलेंगे बाहर, भारी संख्या में जुट गई भीड़

जीएसटी घटने से क्‍या पेट्रोल-डीजल भी सस्‍ता हुआ, चेक करें अपने शहर का रेट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल