क्या लिखा है ज्योति मल्होत्रा की डायरी में? हिसार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बोली- यूट्यूबर का अभी तक...
Youtuber Jyoti Malhotra: सोशल मीडिया पर अपने ट्रैवल व्लॉग्स से पहचान बनाने वाली ज्योति, अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है. ज्योति की पाकिस्तान यात्राओं और पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ संबंधों ने उसे जांच एजेंसियों की नजर में ला दिया. अब ज्योति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
- जासूसी के आरोपों में घिरी ज्योति मल्होत्रा
- पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
- पाकिस्तान घूमना पड़ा भारी
Youtuber Jyoti Malhotra: सोशल मीडिया पर अपने ट्रैवल व्लॉग्स से पहचान बनाने वाली ज्योति मल्होत्रा, अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है. ज्योति की पाकिस्तान यात्राओं और पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ संबंधों ने उसे जांच एजेंसियों की नजर में ला दिया. उसके पाकिस्तान यात्रा का हर वीडियो, उसके खर्चे, उसके दोस्त, उसकी पर्सनल चैट, सब कुछ संदेह के घेरे में आ चुकी है. लेकिन, क्या वह एक आम ट्रैवल ब्लॉगर है या फिर पड़ोसी देश के लिए जासूसी करने वाला एक मोहरा? यह सवाल आज पूरे देश को बेचैन कर रहा है. जिसे लेकर हिसार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

क्या है मामला?
दरअसल, ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को हिसार पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, वह कुछ संदिग्ध लोगों से संपर्क में थी और उनके साथ गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ था. पुलिस ने ज्योति के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. वहीं अब इस मामले में हिसार पुलिस ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कई खबरों का खंडन किया है.
पुलिस ने बताया सच
जैसे-जैसे ये मामला सामने आया, सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया. पुलिस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि जांच को प्रभावित करने वाली गैर-तथ्यात्मक खबरें सामने आ रही हैं. पुलिस ने जनता और मीडिया से अपील की है कि जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि न हो जाए, तब तक कोई खबर न फैलाई जाए. वहीं पुलिस ने यह भी साफ किया है कि अब तक ज्योति के पास से कोई सैन्य, रक्षा या रणनीतिक सूचना प्राप्त होने का कोई सबूत नहीं मिला है. जांच में सहयोग के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की है, लेकिन उसे किसी अन्य एजेंसी को अभी तक सुपुर्द नहीं किया गया है.
5 दिन की पुलिस रिमांड
ज्योति फिलहाल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की फोरेंसिक जांच चल रही है और बैंक अकाउंट का तलाशी भी जारी है. इतना ही नहीं उसके व्हाट्सएप चैट्स और डायरी तक की जांच की जा रही है. हालांकि अब तक ऐसा कोई सबूज सामने नहीं आया है जिससे यह साबित हो सके कि वह किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ी हुई थी.

