लड़के के मन में थी 'वो' वाली बात, लड़की मिली एक रात, फोन पर कहा- सुनो ना, मैं आ रहा हूं, बोली- कितना चाहिए...?
Delhi News: एक लड़की ने शादी के हजारों लाखों सपने सजा लिए थे. बस कमी थी तो एक अच्छे लड़के की. उसने इसके लिए सोशल साइट का सहारा लिया और एक लड़के से मिल गई. लड़के ने झट से फोन पर कहा कि मैं तुमसे मिलने आ रहा... अब लड़की सदमे में चली गई. आइए जानते हैं पूरा मामला...
- महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 56 लाख की ठगी
- जालसाज ने फर्जी पहचान से शादी का झांसा दिया
दिल्ली: दिल्ली में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर (45) से मेट्रिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती कर 56 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज ने फर्जी पहचान और फोटो के सहारे महिला का विश्वास जीतकर शादी का झांसा दिया. फिर विदेश से तोहफे में हीरे, गहने और विदेशी मुद्रा लेकर आने का बहाना बनाकर उससे पैसे मंगवाए.

ठगी का तरीका
जालसाज ने महिला को बताया कि वह विदेश में है और 4 दिन बाद भारत लौटेगा. फोन पर उसने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में लिया गया है क्योंकि उसके पास बेशकीमती हीरे, गहने और विदेशी मुद्रा हैं. इसलिए कुछ पैसे की जरूरत है. उसने कहा कि अगर पैसे भेज दिए जाएंगे तो लौटते ही वापस कर देगा.
भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने के बाद महिला ने जालसाज की बातों पर विश्वास कर रकम ट्रांसफर करनी शुरू कर दी. इसके बाद जालसाज के अन्य साथियों ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर छह अलग-अलग बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कराया. यह ठगी महज 10 दिनों के अंदर पूरी हुई.
अब नैनीताल का बदलेगा नजारा… मालिक खुद ही खोलेंगे अपने मकान-दुकान और होटलों के राज
शिकायत और पुलिस की जांच
ठगी का पता चलने पर पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह शादी के लिए उपयुक्त वर की तलाश में थी. इसी मकसद से उसने मेट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. 17 जनवरी को एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें खुद को प्रकाश भाई पटेल बताया गया, जो शादी के इच्छुक था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और जालसाज ने फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो समेत कई दस्तावेज भेजकर भरोसा बनाया.
धमकियां और डराने-धमकाने का खेल
जालसाज ने महिला को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने के बाद एक सहयोगी महिला ने खुद को वित्त मंत्रालय की अधिकारी बताकर फोन कर धमकाना शुरू कर दिया. महिला को बताया गया कि यदि वह पैसे नहीं भेजती तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के मोबाइल पर मुंबई कोर्ट का समन भी भेजा गया और धमकी दी गई कि जांच में सहयोग न करने पर जेल जाना पड़ सकता है. इसके बाद कथित प्रकाश भाई और महिला अधिकारी शिप्रा का मोबाइल बंद हो गया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल छह बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है. ठगी की रकम में से 15 हजार रुपये फ्रीज किए गए हैं. साइबर क्राइम थाना मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.