सिर्फ 1 कॉल और बदल सकती है आपकी जिंदगी! ये संस्था बना रही महिलाओं को घर बैठे लाखों कमाने वाली उद्यमी
दिल्ली की विवेकानंद कैम्प एसएचजी संस्था महिलाओं को घर बैठे हुनर सिखाकर आत्मनिर्भर बना रही है. हैंडलूम, साबुन, कैंडल, ज्वेलरी आदि बनाना सिखाकर उनके उत्पाद बाजार में बेचती है और उन्हें मुनाफा भी दिलाती है.

दिल्ली- आज के दौर में भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो घरेलू समस्याओं, सीमित शिक्षा या संसाधनों की कमी के चलते आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं बन पातीं. लेकिन अब एक ऐसी संस्था सामने आई है जो इन मजबूरियों को खत्म कर, महिलाओं को स्वावलंबन की राह दिखा रही है. दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित विवेकानंद कैम्प एसएचजी नामक संस्था महिलाओं को घर बैठे रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है. यहां न केवल उन्हें अलग-अलग चीजें बनाना सिखाया जाता है, बल्कि उनके बनाए प्रोडक्ट्स को बेचकर मुनाफा भी दिलाया जाता है.
हर महिला को मिल रहा आत्मनिर्भर बनने का अवसर
इस संस्था की सदस्य नीलम ने लोकल 18 की टीम से बातचीत में बताया कि संस्था पिछले 5 वर्षों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है. संस्था में कुल 10 ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक ग्रुप में 10 महिलाएं होती हैं. इन ग्रुपों में मुख्य रूप से घरेलू और मध्यमवर्गीय महिलाएं शामिल होती हैं, जो अपने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ यहां कुछ नया सीखती और करती हैं.
घर-घर जाकर सिखाई जाती हैं उपयोगी कला
नीलम बताती हैं कि उनकी टीम महिलाओं के घर जाकर उन्हें कई तरह के कौशल सिखाती है जैसे-
- हैंडलूम वर्क
- साबुन बनाना
- कैंडल मेकिंग
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी
- डेकोरेटिव आइटम्स
और आर्ट अन्य से जुड़ी गतिविधियां
इन सभी कार्यों का उद्देश्य यही है कि महिलाएं कुछ नया सीखें और अपने बनाए प्रोडक्ट्स को बेचकर मुनाफा कमा सकें.
बाजार से लेकर एग्जिबिशन तक पहुंच रहा है हुनर
महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद दिल्ली के जनपथ मार्केट के बाहर बेचे जाते हैं. इसके अलावा, दिल्ली में समय-समय पर लगने वाले विभिन्न एग्जिबिशनों में भी संस्था की स्टॉल लगती हैं. यहां से जो बिक्री होती है, उसका मुनाफा सीधे उन महिलाओं को दिया जाता है जो उत्पाद निर्माण में शामिल होती हैं.
ऐसे जुड़ सकती हैं महिलाएं
अगर कोई महिला इस संस्था से जुड़कर कुछ नया सीखना या काम करना चाहती है, तो वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकती है-
संपर्क नंबर: 99114 52027
यह नंबर उन महिलाओं के लिए एक नई शुरुआत बन सकता है जो घर बैठे आत्मनिर्भर बनने की चाह रखती हैं.