Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

चैत्र नवरात्रि 2023: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, कार्य होंगे सफल, देखें मुहूर्त, मंत्र और पूजन ​विधि

Last Updated:

2nd Day Of Navratri Maa brahmacharini Puja: आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. चैत्र शुक्ल द्वितीया तिथि को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. जानते हैं मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व के बारे में.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. चैत्र शुक्ल द्वितीया तिथि को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. श्वेत वस्त्र धारण करने वाली मां ब्रह्मचारिणी एक हाथ में जप माला और दूसरे में कमंडल धारण करती हैं. वे बहुत ही शांत और सरल स्वाभाव की माता हैं. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने वाले अपने पथ पर अडिग रहते हैं. वे अपने लक्ष्य से भटकते नहीं हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पति स्वरूप में पाने के लिए हजारों वर्षों तक कठोर तप किया, उस दौरान जो उनका स्वरूप था, वही मां ब्रह्मचारिणी कहलाती हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व के बारे में.

चैत्र नवरात्रि आज करें मां ब्रह्मचारिणी पूजा, जानें मुहूर्त, पूजन विधि
चैत्र शुक्ल द्वितीया तिथि को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.

मां ब्रह्मचारिणी पूजा मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल द्वितीया तिथि का प्रारंभ 22 मार्च को रात 08 बजकर 20 मिनट से हुआ है और यह तिथि आज 23 मार्च को शाम 06 बजकर 20 मिनट तक है. आज चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और इंद्र योग बना हुआ है. ये दोनों योग पूरे दिन और रात हैं. आज रेवती नक्षत्र में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी.

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि 2023: राशि अनुसार करें मां दुर्गा की पूजा, पूरे साल होगी उन्नति और सुख-समृद्धि

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का महत्व
मां ब्रह्मचारिणी की आराधना करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. व्यक्ति दृढनिश्चय के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना है. व्यक्ति की संकल्प शक्ति मजबूत होती है. त्याग, ब्रह्मचर्य, वैराग्य, तप जैसे गुणों की प्राप्ति होती है.

मां ब्रह्मचारिणी के मंत्र
पूजा मंत्र: ओम देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः
बीज मंत्र: ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:
प्रार्थना मंत्र: दधाना कर पद्माभ्यामक्षमाला कमण्डलू। देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि
आज प्रात: स्नान के बाद मां ब्रह्मचारिणी की मूर्ति स्थापित करें. फिर उनकी पूजा करें. मां ब्रह्मचारिणी को अक्षत्, फूल, कुमकुम, गंध, धूप, दीप, नैवेद्य, फल आदि चढ़ाते हैं. यदि संभव हो तो आप उनको चमेली के फूलों की माला अर्पित करें. फिर उनको शक्कर चढ़ाएं. इस दौरान मां ब्रह्मचारिणी के मंत्रों का जाप करते रहें. इसके बाद आप दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सकते हैं. पूजा का समापन मां ब्रह्मचारिणी की आरती से करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: कब है गणगौर पूजा? जान लें शुभ समय, सर्वार्थ सिद्धि योग, चौघड़िया मुहूर्त और व्रत का महत्व

मां ब्रह्माचारिणी आरती
जय अंबे ब्रह्माचारिणी माता।
जय चतुरानन प्रिय सुख दाता।
ब्रह्मा जी के मन भाती हो।
ज्ञान सभी को सिखलाती हो।

ब्रह्मा मंत्र है जाप तुम्हारा।
जिसको जपे सकल संसारा।
जय गायत्री वेद की माता।
जो मन निस दिन तुम्हें ध्याता।

कमी कोई रहने न पाए।
कोई भी दुख सहने न पाए।
उसकी विरति रहे ठिकाने।
जो तेरी महिमा को जाने।

रुद्राक्ष की माला ले कर।
जपे जो मंत्र श्रद्धा दे कर।
आलस छोड़ करे गुणगाना।
मां तुम उसको सुख पहुंचाना।

ब्रह्माचारिणी तेरो नाम।
पूर्ण करो सब मेरे काम।
भक्त तेरे चरणों का पुजारी।
रखना लाज मेरी महतारी।

About the Author

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से हुई और तब से जागरण, लाइव हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका और यूसी न्यूज में कार्य का अनुभव है, जहां पर राजनीति, अपराध, क्रिकेट, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर काम किए. इससे पूर्व यूनीवार्ता और दैनिक जागरण अखबार से जुड़े रहे. टीवी क्राइम शो के लिए स्क्रिप्टिंग और प्रोडक्शन वर्क का भी अनुभव रखते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
चैत्र नवरात्रि: आज करें मां ब्रह्मचारिणी पूजा, जानें मुहूर्त, पूजन ​विधि
और पढ़ें

फोटो

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और देखें

ताज़ा समाचार

कानपुर में दहेज के लिए हैवानियत की सारी हदें पार, महिला को कोबरा से डसवाया

क्या भारत में देख पाएंगे पाकिस्तान- श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

जानिए कैसे बनता है दुबई का मशहूर कुनाफा चीज रोल, नोट कर लें रेसिपी और तरीका

Crow Facts: ऑस्ट्रेलिया में तो 22...भारत में कितनी होती कौवे की औसत उम्र?

Viral Video: देसी लड़के के प्यार में पड़ी गोरी लड़की, 5 साल में बदली ये आदतें

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल