Vat Savitri Vrat 2021 Wishes: वट सावित्री व्रत के शुभ अवसर पर इन संदेशों के साथ दें शुभकामनाएं
Happy Vat Savitri Vrat 2021 Wishes, Images, Quotes, Status: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए कई तरह के व्रत (Fast) रखती रही हैं. इन्हीं व्रतों में से एक है वट सावित्रि व्रत.
Happy Vat Savitri Vrat 2021 Wishes, Images, Quotes, Status: हिन्दू महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म (Hindu Religion) में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए कई तरह के व्रत (Fast) रखती रही हैं. इन्हीं व्रतों में से एक है वट सावित्रि व्रत (Vat Savitri Vrat). सुहागन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा-पाठ करती हैं और व्रत रखती हैं. यह व्रत हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या के दिन रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो पत्नी इस व्रत को सच्ची निष्ठा से रखती है उसे न सिर्फ पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि उसके पति (Husband) पर आई सभी प्रकार की परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता सावित्री अपने पति के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर ले आई थीं. ऐसे में इस व्रत का महिलाओं के बीच विशेष महत्व बताया जाता है.

इस दिन वट (बरगद) के पेड़ का पूजन किया जाता है. इस व्रत को सुहागिन स्त्रियां अखंड सौभाग्यवती रहने की मंगलकामना से रखती हैं. वट सावित्री व्रत की कथा के अनुसार माना जाता है कि सावित्री (Savitri) अपने पति सत्यवान (Satyavan) के प्राणों को यमराज (Yamraj) से वापस लेकर आई थीं. वट वृक्ष के नीचे ही उनके पति को जीवन दान मिला था. इस दिन विवाहित महिलाएं एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजती हैं. आप भी अपने परिचितों और प्रियजनों को वट साविती की बधाई इन सुंदर संदेशों के साथ दे सकते हैं-
इस खास दिन का मुझे इतंजार था
ये दिन है वट सावित्री व्रत का लंबी आयु के वरदान का
वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
मांगती है लंबी आयु का वरदान
वट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं
जोड़ी हमारी कभी न टूटे
हम एक दूजे से कभी न रूठें
सात जन्मों तक साथ निभाएं
आओ मिल कर खुशियां मनाएं
वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
माथे की बिंदिया यूं ही चमके
हाथों में चूड़ियां ऐसे ही खनकें
पैरों की पायल यूं ही छनके
बना रहे सुहाग तुम्हारा
वट सावित्री की शुभकामनाएं
सुहाग बना रहे तुम्हारा
यही कामना है हमारी
तुम्हारी जोड़ी सदा बनी रहे
तुम्हें लग जाए दुआ सारी
वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
मांगा है पति की लंबी आयु का वरदान
चाहा है सातों जन्म साथ तुम्हारा
सदा सुहागन रहूं मैं प्रियतम
पाऊं ऐसे ही साथ तुम्हारा
वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
व्रत रख रही हूं इस कामना के साथ
लंबी उम्र हो तुम्हारी
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें
वट सावित्री की शुभकामनाएं
रखा है व्रत मैंने इस कामना के साथ
लंबी हो उम्र हो तुम्हारी प्रियतम
हर जन्म मिले बस तुम्हारा ही साथ
वट सावित्री की शुभकामनाएं