Trending:
See this Page in:

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Sunday Vrath Katha: रविवार को सूर्य पूजा के समय पढ़ें य​​​​ह व्रत कथा, वृद्ध महिला की तरह सोने से भरेगा घर!

Last Updated:

Sunday Vrath Katha: रविवार का व्रत सूर्य देव की कृपा पाने के लिए करते हैं. कुंडली का सूर्य दोष भी इससे दूर होता है. सूर्य पूजा के समय रविवार व्रत कथा पढ़ें. आइए जानते हैं कि रविवार व्रत कथा क्या है?

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

रविवार के दिन व्रत रखते हैं तो सूर्य पूजा के समय रविवार की व्रत कथा सुननी चाहिए. रविवार व्रत कथा सुनने से व्रत का महत्व पता चलता है और पूरा फल मिलता है. रविवार व्रत कथा में एक वृद्ध महिला के रविवार व्रत और सूर्य पूजा की महिमा के बारे में बताया गया है. जब आप रविवार का व्रत रखें तो सुबह में स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. पूजा के समय रविवार व्रत कथा सुनें. जो व्यक्ति रविवार व्रत करता है, उसके दुख मिटते हैं, धन धान्य से उसका घर भर जाता है. आइए जानते हैं रविवार व्रत की कथा के बारे में.

रविवार को पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, वृद्ध महिला की तरह सोने से भरेगा घर
रविवार व्रत की कथा.

रविवार व्रत की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक समय एक नगर में एक वृद्ध महिला रहती थी. वह हर महीने रविवार का व्रत करती और विधिपूर्वक सूर्य देव की पूजा करती थी. वह व्रत के सभी नियमों का पालन करती थी. वह उपवास के दौरान पूरे दिन में केवल एक समय मीठा भोजन करती थी. सूर्य महाराज की कृपा से उसके सभी दुखों का नाश हो गया. उसका घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो गया.

वह महिला हर रविवार के दिन घर की साफ-सफाई करती. इसके लिए वह गाय के गोबर से घर को लीपकर साफ रखती थी. रविवार व्रत का प्रभाव था कि वह और उसका पूरा परिवार सुखी था. व्रत वाले दिन वह पड़ोस के घर से गोबर लेकर आती थी. यह बात उसकी पड़ोसन को पता थी. एक दिन उसने रविवार को गाय को घर के अंदर बांध दिया. इस वजह से उस महिला को गोबर नहीं मिला. उसने रविवार व्रत रखा, लेकिन आंगन की सफाई गोबर से नहीं कर पायी. इस वजह से उसने सूर्य देव को भोग भी नहीं लगाया, स्वयं भी वह भूखी ही सो गई.

व्रत के अगले दिन यानि सोमवार की सुबह बुढ़िया देखा कि उसके आंगन में एक गाय बंधी है, जिसका एक बछड़ा भी है. यह देखकर वह खुश हो गई. उसने चारा लाया और गाय को खिलाया. चारा खाने के कुछ देर बाद गाय ने सोने का गोबर किया. तो पड़ोसन वहां पर थी. यह देखकर वह आश्चर्य में पड़ गई. उसके मन में लालच आई और उसने वह गोबर चुरा लिया. सोने वोले गोबर की जगह पर अपनी गाय का गोबर रख दिया. यह रोज होने लगा. सूरज उगता, उससे पहले गाय सोने का गोबर करती और पड़ोसन उसे चुरा लेती. ऐसा करके वह धनवान हो गई. इस बार से वह वृद्धि महिला अनजान थी.

ये भी पढ़ें: कैसे करें रविवार व्रत? जानें पूजा के नियम, विधि और मंत्र, इन बातों का भी रखें खास ध्यान

एक दिन वृद्धि महिला ने हमेशा की तरह रविवार का व्रत रखा था, उसने पूजा की और व्रत की कथा सुनी. सूर्य देव की कृपा से तेज आंधी चली. इसको देखकर वृद्धि महिला ने गाय को आंगन में बांध दिया. गाय ने आंगन में ही सोने का गोबर किया, यह देख्से देखकर वृद्धि महिला आश्चर्यचकित हो गई. इसके बाद से वह गाय को आंगन में बांधने लगी. सोने के गोबर से वृद्धि महिला और उसका परिवार धनी हो गया.

जब पड़ोसन को सोने का गोबर नहीं मिला, तो वह वृद्धि महिला पर नाराज हो गई. उसने पति को राजा के पास शिकायत लेकर भेजा. उसके पति ने राजा को उस गाय के बारे में बताया, जो सोने का गोबर करती है. उसने राजा को सोने वाला गोबर भी दिखाया. यह देखकर राजा भी आश्चर्य में पड़ गया. उसने वृद्धि महिला की गाय को दरबार में बुलाया. अपने नौकरों से गाय की सेवा करने को कहा. चारा खाने के बाद गाय ने सोने का गोबर किया, यह देखकर राजा प्रसन्न हो गया.

गाय छिन जाने से वृद्धि महिला दुखी थी. उसने सूर्य देव से प्रार्थना की, हे देव! मेरी गाय मुझे वापस मिल जाए. उसकी मनोकामना की पूर्ति के लिए सूर्य देव राजा के सपने में आए और गाय वापस देने का आदेश दिया. अगर राजा ऐसा नहीं करेगा तो उसका सबकुछ बर्बाद हो जाएगा. अगली सुबह डर के मारे राजा ने वह गाय वृद्धि महिला को वापस कर दी. उससे गलती के लिए क्षमा भी मांगी.

ये भी पढ़ें: मंगलवार को शनि जयंती, जल्द छोड़ दें ये 8 काम, वरना शनि की वक्र दृष्टि का होंगे शिकार

जब राजा को पूरी सच्चाई पता चली तो उसने वृद्धि महिला की पड़ोसन और उसके पति दंड दिया. वृद्धि महिला के बताए अनुसार राजा और उसकी प्रजा ने रविवार का व्रत प्रारंभ कर दिया. सूर्य देव की कृपा से राजा और प्रजा धनवान हो गए. उनके कष्ट, रोग, दोष मिट गए. जो भी रविवार का व्रत रखेगा और सूर्य देव की पूजा करेगा, उसका भी घर धन और धान्य से भर जाएगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

About the Author

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से हुई और तब से जागरण, लाइव हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका और यूसी न्यूज में कार्य का अनुभव है, जहां पर राजनीति, अपराध, क्रिकेट, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर काम किए. इससे पूर्व यूनीवार्ता और दैनिक जागरण अखबार से जुड़े रहे. टीवी क्राइम शो के लिए स्क्रिप्टिंग और प्रोडक्शन वर्क का भी अनुभव रखते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
रविवार को पूजा समय पढ़ें य​​​​ह व्रत कथा, वृद्ध महिला की तरह सोने से भरेगा घर!
और पढ़ें

फोटो

'औकात में रहूं इसलिए...' घर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं पसंद कोई दिखावा

रांची में मां भवानी का अनोखा मंदिर,पुजारी आंखों में पट्टी बांधकर करते हैं पूजा

दिल्ली की ये हैं सबसे सुरक्षित जगहें, परिंदा भी नहीं मार पाता पर, देखें Photos

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली क्यों आए भगवान के करीब? जया किशोरी ने खोला राज

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

और देखें

ताज़ा समाचार

अनुराग कश्यप की विवादित टिप्पणियों पर भड़के पीयूष मिश्रा-मनोज बाजपेयी

हरियाणाः 30 लाख की रंगदारी के लिए गोली चलाने वाला बदमाश रेंगता आया नजर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व आबकारी आयुक्त से पूछताछ में जुड़े नए नाम

SBI क्लर्क प्रीलिम्स कटऑफ कितनी जाएगी? 6 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

उदयपुर में सोना-चांदी के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें आज का ताजा रेट

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल