7 दिन बाद इस खास योग में करें कोई भी काम... नौकरी, कारोबार में मिलेगी सफलता! हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें सब
Remedies For Jyeshtha Chaturthi : आज से 7 दिन बाद ज्येष्ठ मास की चतुर्थी तिथि है. इस दिन एक खास नक्षत्र में एक खास संयोग बन रहा है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार इस खास योग में किया गया काम हमेशा सिद्ध होता है. आइए हरिद्वार के ज्योतिषी से जानते हैं कि ये खास संयोग कब बन रहा है.

हरिद्वार. साल 2025 में ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि एक खास योग और खास नक्षत्र में बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई पर्व खास योग और खास नक्षत्र में होता है तो साधक को उसका संपूर्ण से अधिक कई गुना लाभ मिलता है. गौरतलब है कि साल में 24 चतुर्थी तिथि मनाई जाती है. चतुर्थी तिथि रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेश भगवान को समर्पित होती है. हिंदू धर्म में गणेश भगवान की पूजा अर्चना सबसे पहले करने का विधान होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की चतुर्थी तिथि 16 मई को पड़ रही है जिसका आगमन खास योग और नक्षत्र में होने से साधकों के सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूरे हो जाएंगे.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि चतुर्थी तिथि विघ्नहर्ता गणेश भगवान को समर्पित होती है. हिंदू धर्म में गणेश भगवान की पूजा पाठ सर्वप्रथम करने पर संपूर्ण लाभ मिलता है. साल 2025 में ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 16 मई को सिद्ध योग और मूल नक्षत्र में पड़ रही है. शास्त्रों के अनुसार सिद्ध योग यदि किसी व्रत या त्योहार के दिन होता है तो साधक के सभी कार्य बिना किसी रूकावट के सिद्ध हो जाते हैं.
इस योग में शुरू करें काम
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सिद्ध योग और मूल नक्षत्र में होने से साधकों द्वारा यदि इस दिन धार्मिक अनुष्ठान, भगवान गणेश का व्रत आदि किया है तो कई गुना फल प्राप्त होता है. सिद्ध योग कार्यों में सिद्धि प्राप्त करने, कार्यों को बिना बाधा के पूरा करने के लिए सबसे खास योग होता है. इस दौरान शुरू किया गया कोई भी कारोबार या लक्ष्य सिद्ध हो जाता है. सिद्ध योग और मूल नक्षत्र में कारोबार, दुकान, विवाह संबंधी कार्य करने, पढ़ाई करने, नौकरी आदि के लिए प्रयास करने पर वह पूरा हो जाता है.
Note: गणेश चतुर्थी का खास योग और खास नक्षत्र में आगमन होने से लाभ की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.