Sundar Pichai: जवाहर स्कूल से की पढ़ाई, फिर किया एमबीए और GOOGLE से पाया करोड़ों का पैकेज
Sundar Pichai Education: बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि सुंदर पिचाई ने आखिर कहां से पढ़ाई-लिखाई की है और उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं. ऐसे में हम आपको सुंदर पिचाई की पूरी शिक्षा दीक्षा के बारे में बताने जा रहे हैं.
Sundar Pichai Education: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को कौन नहीं जानता है. सुंदर पिचाई का, मदुरई से निकलकर गूगल के सीईओ बनने तक का सफ़र भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. एक भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का, जिसने बचपन में उतनी सुख सुविधाएं नहीं भोगीं, वह आज गूगल जैसी कंपनी का सीईओ है, यह अपने आप में सफलता की अनूठी मिसाल है.

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि सुंदर पिचाई ने आखिर कहां से पढ़ाई-लिखाई (Sundar Pichai Education) की है और उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं. ऐसे में हम आपको सुंदर पिचाई की पूरी शिक्षा दीक्षा के बारे में बताने जा रहे हैं.
मदुरई में हुआ था जन्म
बता दें कि सुन्दर का जन्म तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था. उनकी मां एक स्टेनोग्राफर थीं और पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर. पिचाई ने अशोकनगर के जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की. वहीं 12वीं की पढ़ाई उन्होंने आईआईटी मद्रास के वाना वाणी स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.
2004 में ज्वाइन किया गूगल
यही नहीं, सुंदर ने स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस एवं व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए भी किया है. व्हार्टन स्कूल में उन्हें दो स्कॉलरशिप भी मिली थी. सुंदर के गूगल में करियर की बात करें तो 2004 में उन्होंने गूगल ज्वाइन किया था. यहां उन्होंने गूगल टूलबार और क्रोम ऐप विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी. 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया था.
ये भी पढ़ें-
Board Exam 2023 : पहली बार बोर्ड परीक्षा की साढे तीन करोड़ कॉपियों पर होगा बारकोड, असंभव होगी हेराफेरी
CTET 2022: 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, जानें पेपर में क्या पूछा जाएगा