भारत के सबसे पढ़े-लिखे शख्स, जिनके पास थीं 20 डिग्रियां, 42 यूनिवर्सिटीज में पढ़े, विधायक भी रहे
Most Educated Person in India: वैसे तो भारत की भूमि ने एक से एक महान, योग्य और पढ़े-लिखे व्यक्ति पैदा किए हैं. लेकिन अगर एकेडमिक आधार पर बात करें कि भारत के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति कौन हैं, तो उनका नाम है, श्रीकांत जिचकर.
Most Educated Person in India, Shrikant Jichkar: वैसे तो भारत की भूमि ने एक से एक महान, योग्य और पढ़े-लिखे व्यक्ति पैदा किए हैं. लेकिन अगर एकेडमिक आधार पर बात करें कि भारत के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति कौन हैं, तो उनका नाम है, श्रीकांत जिचकर. श्रीकांत का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आधिकारिक रूप से भारत के सबसे योग्य व्यक्ति के रूप में दर्ज है. उन्हें भारत का सबसे शिक्षित व्यक्ति भी कहा जाता है.

इसका कारण है कि उनके पास 20 डिग्रियां थी. आज एक आम इंसान अपने जीवन में मुश्किल से 1 से 2 डिग्री हासिल कर पाता है. लेकिन श्रीकांत जिचकर ने 20 डिग्रियां हासिल कीं. यही नहीं उन्होंने 42 विश्वविद्यालयों में पढ़ाई भी की.
हर बड़ी डिग्री थी उनके पास
श्रीकांत का जन्म 14 सितंबर 1954 को नागपुर में हुआ था. उनके पास एमबीबीएस, एलएलबी, एमबीए, जर्नलिज्म, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस से लेकर लगभग सभी बड़ी डिग्रियां थीं. यही नहीं उन्होंने आईपीएस की परीक्षा भी पास की थी. लेकिन जल्दी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने आईएएस की परीक्षा भी निकाली थी. इससे भी रिजाइन कर वे राजनीति में आ गए.
राजनीति में रखा कदम
1980 में श्रीकांत राजनीति में आ गए और महाराष्ट्र से विधायक चुने गए. उन्हें किताबों से बड़ा प्यार था और उनके पास तकरीबन 52000 किताबों की पर्सनल लाइब्रेरी थी. उनका निधन 49 वर्ष की उम्र में एक कार एक्सीडेंट में हुआ था. लेकिन उनका पूरा जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा के समान है.
ये भी पढ़ें-
World’s Most Expensive Schools: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे स्कूल, साल भर की फीस जानकर लग सकता है शॉक
Success Story: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, खेतों में किया काम, पढ़ें जुड़वां बच्चों की IPS मां की कहानी