Bhojpuri Actor: कौन हैं राहुल शर्मा? जिसे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा, 'डार्लिंग'!
Akshara Singh-Rahul Sharma Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ फिल्म 'डार्लिंग' (Darling) में एक्टर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
भोजपुरी सिनेमा की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी कोई भी फिल्म या गाना आता है तो धमाल ही मचा जाता है. ऐसे में उनके साथ एक्टर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) भोजपुरी में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनकी जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ (Darling) में नजर आने वाली है. एक्टर राहुल शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा हैं, जो भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर भोजपुरी की वरस्टाईल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में अब आपको राहुल शर्मा के बारे में बता रहे हैं.

राहुल शर्मा भोजपुरी सिनेमा के शो मैन प्रदीप के शर्मा के बेटे हैं, जिन्होंने बतौर फिल्म निर्माता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ ‘डमरू’, अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallus) के साथ ‘राज तिलक’, खेसारी लाल यादव के साथ ‘लिट्टी चोखा’ और ‘आशिकी’ आदि भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) का सफल निर्माण किया है. उनकी रिलीज होने वाली फिल्में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), अक्षरा सिंह स्टारर ‘सबका बाप अंगूठा छाप’, कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह यादव, श्रुति राव स्टारर ‘अफसर बिटिया’ और अक्षरा सिंह, राहुल शर्मा स्टारर ‘डार्लिंग’ कर रहे हैं.
बॉलीवुड में काम कर चुके हैं राहुल शर्मा
राहुल शर्मा के बारे बात करें तो राहुल मूलतः बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. मगर उनकी पढ़ाई लिखाई मुंबई के ठाकुर कॉलेज से पूरी हुई है. राहुल ने बतौर हीरो अपना फिल्मी सफर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी फिल्म ‘एक्सरे-द इनर इमेज’ से की है, जोकि रिलीज हो चुकी है. उनकी दूसरी हिंदी फिल्म कुतुब मीनार रिलीज होने वाली है. राहुल ने ऐड फिल्म टाटा स्काई का सुनील शेट्टी के साथ किया है, वोग के लिए रैंप शो, कुछ हिंदी म्यूजिकल वीडियो एल्बम भी किया है. इतना वर्क करते हुए राहुल शर्मा भोजपुरी भाषी होने और भोजपुरी से लगाव होने की वजह से भोजपुरी फिल्म जगत में पदार्पण कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी उनकी सशक्त पहचान बने.
राहुल शर्मा कहते हैं कि ‘भोजपुरी मेरी भाषा है, मैं वहीं की मिट्टी में पैदा हुआ, बड़ा हुआ हूं. भोजपुरी में कुछ अलग और अच्छा करना चाहता हूं. भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ से अक्षरा सिंह के साथ डेब्यू (Rahul Sharma Bhojpuri Debut) कर रहा हूं. आप सभी का प्यार हमेशा मुझे मिलता रहे.’
उल्लेखनीय है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग आयोध्या और मुम्बई में चल रही थी. इस फिल्म का निर्माण प्रदीप के शर्मा हैं, जिन्हें भोजपुरी फिल्म जगत में शोमैन भी कहा जाता है तो इस फिल्म के जरिए वो राहुल शर्मा को भी भोजपुरी इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं. राहुल इसके पूर्व हिंदी फिल्में कर चुके है. फिल्म का निर्देशन संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है, जिसके केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी की वरस्टाईल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और राईजिंग स्टार राहुल शर्मा हैं.
राहुल शर्मा और अक्षरा सिंह की जोड़ी फिल्म के सेट पर लोगों को खूब पसंद आई है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में होगी, तब अक्षरा और राहुल की जोड़ी लोगों को दीवाना बना देगी.