Trending:
See this Page in:

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Bhojpuri Actor: कौन हैं राहुल शर्मा? जिसे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा, 'डार्लिंग'!

Written by:
Last Updated:

Akshara Singh-Rahul Sharma Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ फिल्म 'डार्लिंग' (Darling) में एक्टर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

भोजपुरी सिनेमा की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी कोई भी फिल्म या गाना आता है तो धमाल ही मचा जाता है. ऐसे में उनके साथ एक्टर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) भोजपुरी में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनकी जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ (Darling) में नजर आने वाली है. एक्टर राहुल शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा हैं, जो भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर भोजपुरी की वरस्टाईल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में अब आपको राहुल शर्मा के बारे में बता रहे हैं.

Bhojpuri Filmकौन हैं राहुल शर्मा जिसके संग अक्षरा सिंह करेंगी रोमांस
Bhojpuri Actor कौन हैं राहुल शर्मा जिसे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा, 'डार्लिंग'

राहुल शर्मा भोजपुरी सिनेमा के शो मैन प्रदीप के शर्मा के बेटे हैं, जिन्होंने बतौर फिल्म निर्माता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ ‘डमरू’, अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallus) के साथ ‘राज तिलक’, खेसारी लाल यादव के साथ ‘लिट्टी चोखा’ और ‘आशिकी’ आदि भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) का सफल निर्माण किया है. उनकी रिलीज होने वाली फिल्में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), अक्षरा सिंह स्टारर ‘सबका बाप अंगूठा छाप’, कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह यादव, श्रुति राव स्टारर ‘अफसर बिटिया’ और अक्षरा सिंह, राहुल शर्मा स्टारर ‘डार्लिंग’ कर रहे हैं.

बॉलीवुड में काम कर चुके हैं राहुल शर्मा
राहुल शर्मा के बारे बात करें तो राहुल मूलतः बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. मगर उनकी पढ़ाई लिखाई मुंबई के ठाकुर कॉलेज से पूरी हुई है. राहुल ने बतौर हीरो अपना फिल्मी सफर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी फिल्म ‘एक्सरे-द इनर इमेज’ से की है, जोकि रिलीज हो चुकी है. उनकी दूसरी हिंदी फिल्म कुतुब मीनार रिलीज होने वाली है. राहुल ने ऐड फिल्म टाटा स्काई का सुनील शेट्टी के साथ किया है, वोग के लिए रैंप शो, कुछ हिंदी म्यूजिकल वीडियो एल्बम भी किया है. इतना वर्क करते हुए राहुल शर्मा भोजपुरी भाषी होने और भोजपुरी से लगाव होने की वजह से भोजपुरी फिल्म जगत में पदार्पण कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी उनकी सशक्त पहचान बने.

राहुल शर्मा कहते हैं कि ‘भोजपुरी मेरी भाषा है, मैं वहीं की मिट्टी में पैदा हुआ, बड़ा हुआ हूं. भोजपुरी में कुछ अलग और अच्छा करना चाहता हूं. भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ से अक्षरा सिंह के साथ डेब्यू (Rahul Sharma Bhojpuri Debut) कर रहा हूं. आप सभी का प्यार हमेशा मुझे मिलता रहे.’

उल्लेखनीय है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग आयोध्या और मुम्बई में चल रही थी. इस फिल्म का निर्माण प्रदीप के शर्मा हैं, जिन्हें भोजपुरी फिल्म जगत में शोमैन भी कहा जाता है तो इस फिल्म के जरिए वो राहुल शर्मा को भी भोजपुरी इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं. राहुल इसके पूर्व हिंदी फिल्में कर चुके है. फिल्म का निर्देशन संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है, जिसके केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी की वरस्टाईल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और राईजिंग स्टार राहुल शर्मा हैं.

राहुल शर्मा और अक्षरा सिंह की जोड़ी फिल्म के सेट पर लोगों को खूब पसंद आई है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में होगी, तब अक्षरा और राहुल की जोड़ी लोगों को दीवाना बना देगी.

About the Author

मैं राहुल यादव, न्यूज 18 हिंदी में बतौर सब-एडिटर कार्यरत हूं. मैं यहां पर एंटरटेनमेंट (भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा) के लिए खबरें लिखता हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 4 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और एशियानेट न्यूज हिंदी में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है. मेरी रूचि भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही ज्यादा है. इसके अलावा मुझे सेलेब्स के इंटरव्यूज करना बहुत पसंद है. अगर मैं अपनी पढ़ाई की बात करूं तो मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से रजनीतिक विज्ञान में बीए ऑनर्स किया है और एम ए जन संचार में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Bhojpuri Film:कौन हैं राहुल शर्मा? जिसके संग अक्षरा सिंह करेंगी रोमांस
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

Bigg Boss 19: अशनूर के चेहरे से उतरा नकाब, अभिषेक बजाज के साथ हुआ धोख!

कैंसर से जंग हार गए म्यूजिक कंपोजर चरणजीत आहूजा, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

निधन के 2 दिन बाद जुबीन गर्ग की डेथ रिपोर्ट आई सामने, असम के CM का आया बयान

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

पिद्दू से बजट में बनकर तैयार हुई धांसू फिल्म, 4 गुना कमाई के साथ जीते 8 अवॉर्ड

और पढ़ें