परेश रावल को मिला कानूनी नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब, वकील बोलीं- 'हेरा फेरी 3' छोड़ना महंगा पड़ेगा
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर नोटिस जारी किया है. परेश को 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने ‘बाबू भैया’ यानी परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है. प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम पहले ही शुरू हो चुका था. अक्षय की कंपनी के नोटिस में दावा किया गया है कि परेश को प्रोजेक्ट छोड़ने से पहले 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. अब, अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील पूजा तिडके ने कहा है कि इस मामले में ‘गंभीर कानूनी परिणाम’ होंगे क्योंकि कंपनी ने फिल्म के संबंध में कई खर्चे किए हैं.

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधित्व करने वालीं वकील पूजा तिडके ने पीटीआई से एक बातचीत में फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि इसके गंभीर कानूनी परिणाम होंगे. इससे फ्रेंचाइजी को नुकसान पहुंचा है. हमने उन्हें लिखा है और बताया है कि इसमें कई कानूनी परिणाम शामिल हैं. कास्ट, क्रू, एक्टर्स, लॉजिस्टिक्स, ट्रेलर की शूटिंग के लिए खर्चे किए गए हैं.
ट्रेलर की शूटिंग के लिए हो चुका था कॉन्ट्रैक्ट
पूजा ने कहा कि परेश इस प्रोजेक्ट में शामिल थे, क्योंकि उन्होंने ट्रेलर के लिए शूटिंग की थी. उन्होंने कहा, ‘फिल्म के ट्रेलर की शूटिंग शुरू हो गई थी और फिल्म का कुछ हिस्सा भी शूट हो चुका था. ट्रेलर की शूटिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट किए गए थे. फिल्म के लगभग तीन-ढाई मिनट का कुछ हिस्सा शूट किया गए थे. अचानक, कुछ दिन पहले, हमें परेश जी से एक नोटिस मिला, जिसमें कहा गया कि वह अब फिल्म से जुड़े नहीं हैं और इससे जुड़ना नहीं चाहते. इससे सभी को झटका लगा’.
परेश रावल को प्रोडक्शन हाउस ने दिया नोटिस
पूजा ने कहा कि वे अभी भी ‘आशावादी’ हैं कि चीजें सुलझ जाएंगी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म और फ्रेंचाइजी में शामिल एक्टर्स के लिए ‘प्रतिष्ठा को नुकसान’ हुआ है. लेकिन फिलहाल हम कानूनी मुद्दों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने पीटीआई को बताया कि परेश ने अभी तक कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया है, लेकिन उन्हें जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है.
परेश रावल ने कॉन्टैक्ट साइन कर लिए थे 11 लाख
आपको बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि परेश रावल ने टर्म शीट पर कॉन्टैक्ट साइन किया, जिसके बाद उन्हें 11 लाख का आंशिक भुगतान स्वीकार किया था.
प्रियदर्शन कर रहे हैं फिल्म का डायरेक्शन
आपको बता दें कि ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय, परेश और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले थे. इस साल की शुरुआत में अक्षय ने घोषणा की थी कि फिल्म आखिरकार निर्देशक प्रियदर्शन के साथ बनाई जा रही है.