सिगरेट और शराब के तगड़े फैन थे अमिताभ बच्चन, एक एक्सपेरिमेंट ने खोल दी आंखें, उसके बाद कर लिया तौबा!
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना नया ब्लॉग पोस्ट किया है. इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपनी ड्रिंकिंग और स्मोकिंग की आदतों पर बात की है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि करीब 40 साल पहले ही उन्होंने स्मोकिंग और ड्रिंकिंग छोड़ दी थी. कॉलेज के दिनों लैब में किए एक एक्सपेरिमेंट ने उनकी आंखें खोल दी थीं.
मुंबई. बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 50 साल से बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. 50 साल में कई बेहतरीन किरदारों के जरिए पर्दे पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन फैन्स के साथ आज भी जुड़े रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर ब्लॉग्स तक में अमिताभ अपनी जिंदगी फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

अमिताभ बच्चन हाल ही में नया ब्लॉग पोस्ट किया है. इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन कॉलेज के दिनों में अपनी ड्रिंकिंग और स्मोकिंग की आदतों पर अपने विचार साझा किए हैं. बीते 40 साल से अमिताभ बच्चन ने शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया है. लेकिन एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन जमकर शराब और सिगरेट पिया करते थे. लेकिन एक एक्सपेरिमेंट ने उनकी आंखें खोल दीं. उस दिन के बाद से आज तक अमिताभ बच्चन ने शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.
कॉलेज के दिनों को भी किया याद
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘प्रैक्टिकल का नाम सुनते ही दिमाग में कॉलेज और स्कूल के दिन घूमने लगते हैं. पढ़ाई के दौरान हम साइंस की लैब में एक्सपेरिमेंट किया करते थे. लैब में साइंस के गैजेट्स के साथ खेलना, एक दूसरे एलिमेंट्स को मिक्स करना हमारा प्रिय खेल था. ग्रेजुएशन के आखिरी साल में जब हमने अंतिम पेपर दिया तो एक एक्सपेरिमेंट किया. हमने केमिस्ट्री लैब में रखी प्योर एल्कोहल पी ली. इसके बाद मैं और मेरे दोस्त बुरी तरह बीमार पड़ गए. इसके बाद से अमिताभ बच्चन ने शराब छोड़ दी.’ अमिताभ बच्चन ने अपने ड्रिंकिंग और स्मोकिंग के एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की.
फैन्स को भी किया प्रेरित
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि, ‘मैंने इसे छोड़ने का फैसला अपनी सेहत के साथ स्वभाव को देखकर लिया. पहले मैं सोशल ड्रिंकर हुआ करता था. उसके बाद मैंने बिल्कुल ही इसे छोड़ दी. आप भी इसे जल्द ही छोड़ दीजिए. इसे एक झटके में छोड़ने की जरूरत है. पार्ट टाइम भी इसे नहीं पीना चाहिए.’ अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग्स के जरिए भी फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं.
अमिताभ बच्चन हाल ही में नया ब्लॉग पोस्ट किया है.
साथ ही वर्ल्ड नो टोबेको डे पर भी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के जरिए स्मोकिंग के खिलाफ बात की थी. अमिताभ बच्चन ने 31 मई 2017 को एक ट्वीट कर लिखा था, ‘तंबाकू विकास एक लिए एक अवरोध है. मैंने 35 साल से सिगरेट नहीं पी है.’ इस पोस्ट के जरिए भी अमिताभ बच्चन ने फैन्स को स्मोकिंग क्विट करने के लिए प्रेरित किया था.