Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

सिगरेट और शराब के तगड़े फैन थे अमिताभ बच्चन, एक एक्सपेरिमेंट ने खोल दी आंखें, उसके बाद कर लिया तौबा!

Written by:
Last Updated:

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना नया ब्लॉग पोस्ट किया है. इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपनी ड्रिंकिंग और स्मोकिंग की आदतों पर बात की है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि करीब 40 साल पहले ही उन्होंने स्मोकिंग और ड्रिंकिंग छोड़ दी थी. कॉलेज के दिनों लैब में किए एक एक्सपेरिमेंट ने उनकी आंखें खोल दी थीं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

मुंबई. बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 50 साल से बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. 50 साल में कई बेहतरीन किरदारों के जरिए पर्दे पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन फैन्स के साथ आज भी जुड़े रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर ब्लॉग्स तक में अमिताभ अपनी जिंदगी फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

सिगरेट और शराब के तगड़े फैन थे अमिताभ बच्चन, एक एक्सपेरिमेंट ने खोल दी आंखें
एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन जमकर शराब और सिगरेट पिया करते थे. फोटो साभार-Instagram

अमिताभ बच्चन हाल ही में नया ब्लॉग पोस्ट किया है. इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन कॉलेज के दिनों में अपनी ड्रिंकिंग और स्मोकिंग की आदतों पर अपने विचार साझा किए हैं. बीते 40 साल से अमिताभ बच्चन ने शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया है. लेकिन एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन जमकर शराब और सिगरेट पिया करते थे. लेकिन एक एक्सपेरिमेंट ने उनकी आंखें खोल दीं. उस दिन के बाद से आज तक अमिताभ बच्चन ने शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.

कॉलेज के दिनों को भी किया याद

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘प्रैक्टिकल का नाम सुनते ही दिमाग में कॉलेज और स्कूल के दिन घूमने लगते हैं. पढ़ाई के दौरान हम साइंस की लैब में एक्सपेरिमेंट किया करते थे. लैब में साइंस के गैजेट्स के साथ खेलना, एक दूसरे एलिमेंट्स को मिक्स करना हमारा प्रिय खेल था. ग्रेजुएशन के आखिरी साल में जब हमने अंतिम पेपर दिया तो एक एक्सपेरिमेंट किया. हमने केमिस्ट्री लैब में रखी प्योर एल्कोहल पी ली. इसके बाद मैं और मेरे दोस्त बुरी तरह बीमार पड़ गए. इसके बाद से अमिताभ बच्चन ने शराब छोड़ दी.’ अमिताभ बच्चन ने अपने ड्रिंकिंग और स्मोकिंग के एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की.

फैन्स को भी किया प्रेरित

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि, ‘मैंने इसे छोड़ने का फैसला अपनी सेहत के साथ स्वभाव को देखकर लिया. पहले मैं सोशल ड्रिंकर हुआ करता था. उसके बाद मैंने बिल्कुल ही इसे छोड़ दी. आप भी इसे जल्द ही छोड़ दीजिए. इसे एक झटके में छोड़ने की जरूरत है. पार्ट टाइम भी इसे नहीं पीना चाहिए.’ अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग्स के जरिए भी फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं.

अमिताभ बच्चन हाल ही में नया ब्लॉग पोस्ट किया है.

साथ ही वर्ल्ड नो टोबेको डे पर भी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के जरिए स्मोकिंग के खिलाफ बात की थी. अमिताभ बच्चन ने 31 मई 2017 को एक ट्वीट कर लिखा था, ‘तंबाकू विकास एक लिए एक अवरोध है. मैंने 35 साल से सिगरेट नहीं पी है.’ इस पोस्ट के जरिए भी अमिताभ बच्चन ने फैन्स को स्मोकिंग क्विट करने के लिए प्रेरित किया था.

About the Author

Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express, Haribhoomi and Bansal News. Currently he is working with News18 Hindi as a sub editor on Entertainment desk. Earlier he has been responsible for hyper local and national affairs. He loves to read and write about cinema, films and various art forms.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
सिगरेट और शराब के तगड़े फैन थे अमिताभ बच्चन, एक एक्सपेरिमेंट ने खोल दी आंखें
और पढ़ें

फोटो

कौन हैं चंद्रशेखर पर रोज-रोज खुलासा करने वाली उनकी कथित गर्लफ्रेंड

Operation Blue Star: इंदिरा ने सेना प्रमुख की अनदेखी की और उल्टा पड़ा दाव?

क्या है कर्नाटक की भूत कोला परंपरा, जिस पर ऋषभ शेट्टी ने बनाई कांतारा फिल्म

इस जीव के मल से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, 6000 Rs/कप तक होती है कीमत

और देखें

ताज़ा समाचार

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल

अर्थशास्त्र से जुड़ा था 50 लाख का सवाल, जावेद अख्तर ने आसानी से दिया जवाब!

Bigg Boss 19: शहबाज-फरहाना के बीच धमासान, कुनिका सदानंद बनी 'मंजुलिका'

'कुक दिलीप भी नजर आया...' फराह खान का डांस देख चकराए फैंस, वीडियो वायरल

वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल