Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Bimal Roy Birth Anniversary: महान फिल्ममेकर बिमल रॉय की 5 बातें जो हर फिल्म निर्माता के लिए है नजीर

Written by:
Edited by:
Last Updated:

बिमल रॉय (Bimal Roy) को 1954 में कांस फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल अवॉर्ड्स मिला था. इसके अलावा 11 बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे. दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. बिमल रॉय ने सामाजिक-मानवीय सरोकारों से जुड़े मुद्दों को अपनी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया था.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

बिमल रॉय (Bimal Roy) एक ऐसे महान फिल्म निर्माता थे जिनके बारे में पढ़ कर, उनके प्रयोग को देखकर कई फिल्मकार प्रेरणा लेते हैं. भारतीय मेनस्ट्रीम सिनेमा को यथार्थ के धरातल पर लाने वाले बिमल रॉय ही थे. उनकी फिल्मोग्राफी कभी स्टार्स के आभामंडल के सामने झुकी नहीं और उनकी बनाई फिल्मों ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तहलका मचा दिया. ‘दो बीघा जमीन’, ‘देवदास’, ‘परिणीता’, ‘मधुमती’, ‘परख’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ जैसी फिल्में बनाने वाले बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को ढाका के एक जमींदार परिवार में हुआ था. इस दिग्गज फिल्ममेकर की जयंती पर बताते हैं वह 5 बातें जो आज के फिल्म निर्माताओं के लिए सबक है.

Birth Anniversary बिमल रॉय की 5 बातें जो हर फिल्म निर्माता के लिए है नजीर
बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 में हुआ था.

1- बची रील पर फिल्म बना खुद को साबित किया
बिमल रॉय ने बंगाली, हिंदी और दूसरी भाषाओं में सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. बिमल रॉय ने अपना करियर कलकत्ता के न्यू थियेटर स्टूडियो से एक कैमरामैन के तौर पर शुरू किया था. चूंकि वह बतौर निर्देशक फिल्म बनाना चाहते थे, लिहाजा स्टूडियो के मालिक बी एन सरकार से मिले और इसके लिए इजाजत मांगी. वह तैयार तो हो गए लेकिन एक शर्त रख दी कि बिमल रॉय दूसरी फिल्मों के बचे हुए रील ही इस्तेमाल करेंगे. बिमल ने इसे चुनौती की तरह स्वीकार किया और बची हुई रीलों पर साल 1944 में फिल्म ‘उदार पाथे’ बनाई जो बेहद पसंद की गई. इसी फिल्म को बाद में हिंदी में ‘हमराही’ टाइटिल से बनाई थी.

2- ‘जनगण मन’ को राष्ट्रगान बनने से पहले की फिल्म में लिया था
बिमल रॉय ने साल 1950 में रबिंद्रनाथ टैगोर की रचना ‘जनगण मन’ को राष्ट्रगान बनने से बहुत पहले ही अपनी फिल्म ‘उदार पाथे’ और ‘हमराही’ में इस्तेमाल किया था.

3- चलती बस में पड़ी बिमल रॉय प्रोडक्शंस की नींव
बिमल रॉय प्रोडक्शंस बनाने का ख्याल अकीरा कुरोसावा की फिल्म ‘Rashomon’देखने के बाद आया था. बॉम्बे के इरोज सिनेमा में ऋषिकेश मुखर्जी समेत कुछ लोगों के साथ फिल्म देख कर बिमल रॉय बस से वापस मलाड लौट रहे थे. शानदार फिल्म देखने के बाद ऋषिकेश ने पूछा कि क्या ऐसी फिल्म बन सकती है तो बिमल रॉय ने हामी भरी और चलते बस में बिमल रॉय प्रोडक्शंस की नीव पड़ गई.

4- एक सीन के लिए 50 हजार फीट फिल्म इस्तेमाल किया
बिमल रॉय अपनी फिल्मों में किस तरह के प्रयोग करते थे इसकी झलक फिल्म ‘सुजाता’ की मेकिंग के दौरान मिली थी. एक सीन में सुनील दत्त जब नूतन को मिलने आते हैं तो लाजवंती के पत्तों को बंद होते दिखाया जाता है. इस सीन को फिल्मानें का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. इस सीन को बिमल रॉय ने 4 दिन तक बार-बार फिल्माया ताकि पत्तियों के माध्यम से शर्माती सकुचाती सुजाता को दिखाया जा सके, चौथे दिन एक बड़ा प्रोपेलर फैन इस्तेमाल किया गया तब जाकर पत्ते बंद हुए. करीब 50 हजार फीट फिल्म का इस्तेमाल इस सीन को फिल्माने में इस्तेमाल हो चुका था. जब इसे एडिटर अमित बोस को दिया तो डेढ़ मिनट का शॉट निकालने में हाथ-पैर फूल गए. तब बिमल ने अपने असिस्टेंट सखाराम के साथ 2 दिन से भी कम समय में इस सीन को काट दिया.

5- रो पड़े थे बलराज साहनी
बिमल रॉय की सबसे चर्चित फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ है, जिसके बिना बिमल रॉय की बात अधूरी है. इस फिल्म के सीन में फिल्म के लीड एक्टर बलराज साहनी को नीचे बैठकर जमींदार (मुराद) के पैरों में गिरकर अपने जमीन के टुकड़े के लिए गुहार लगानी थी. बिमल रॉय ने मुराद से चुपके से कहा कि वह साहनी की पकड़ से अपने पैर झटके और खुद को कैमरे की सीमा से बाहर कर दे. इसके बारे में साहनी को पता नहीं था. टेक के दौरान मुराद का पैर साहनी के चेहरे पर लग गया. अपमानित और आहत साहनी कट के बाद रोने लगे तो मुराद दौड़कर आए और साहनी से माफी मांगते हुए सारा किस्सा बयां किया. ये शॉट बेहद शानदार निकला.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Birth Anniversary: बिमल रॉय की 5 बातें जो हर फिल्म निर्माता के लिए है नजीर
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल

अर्थशास्त्र से जुड़ा था 50 लाख का सवाल, जावेद अख्तर ने आसानी से दिया जवाब!

Bigg Boss 19: शहबाज-फरहाना के बीच धमासान, कुनिका सदानंद बनी 'मंजुलिका'

'कुक दिलीप भी नजर आया...' फराह खान का डांस देख चकराए फैंस, वीडियो वायरल

वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल