Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Bappi Lahiri B’day: इस हॉलीवुड सिंगर को देख बप्पी लहिरी सोचते थे कि काश मेरे पास पैसा होता ! पढ़िए गोल्डेन सिंगर की कहानी

Last Updated:

बप्पी दा बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) बॉलीवुड के एक ऐसे मशहूर संगीतकार और गायक है जिनका जिक्र आते ही मस्ती में डूबे, सोने के गहनों से लदे-फदे शख्स की तस्वीर उभर आती है. लेकिन आपको बता दें कि बप्पी दा ने ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक को नए दौर से परिचय करवाया था. जिस दौर में लोग रोमांस से भरे गाने सुनते थे, उस दौर में उन्होंने डिस्को डांस से इंट्रोड्यूस करवाया. अपनी नई और मस्त धुनों और गानों से कई फिल्म को सफल बनाने वाले बप्पी ने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) की चर्चा उनके संगीत के साथ-साथ गोल्ड लव के लिए भी होती है. 27 नवंबर 1952 में पश्चिम बंगाल के जलापाईगुड़ी में पैदा हुए बप्पी का असली नाम अलोकेश लहिरी है. बप्पी ने ही बॉलीवुड को डिस्को और रॉक म्यूजिक से रुबरू करवाया. 80 के दशक में बप्पी ने ‘डिस्को डांसर’ (Disco Dancer), ‘डांस-डांस’ (Dance Dance) फिल्मों में शानदार धुन और गाने देकर पर देश भर के नौजवानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. इस फेमस संगीतकार की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जा रही है,वैसे-वैसे सोने के आभूषण के प्रति चाहत भी बढ़ती जा रही है. अपने खास अंदाज की वजह से जाने वाले बप्पी के 69वें जन्मदिन पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

Bdayइस हॉलीवुड सिंगर को देख बप्पी लहिरी सोचते थे कि काश मेरे पास पैसा होता
बप्पी लहिरी को जन्मदिन की बधाई.फोटो साभार bappilahiri_official_Instagram

 बप्पी लहरी बॉलीवुड के एक ऐसे मशहूर संगीतकार और गायक है जिनका जिक्र आते ही मस्ती में डूबे, सोने के गहनों से लदे-फदे शख्स की तस्वीर उभर आती है. लेकिन आपको बता दें कि बप्पी दा ने ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक को नए दौर से परिचय करवाया था. जिस दौर में लोग रोमांस से भरे गाने सुनते थे, उस दौर में उन्होंने डिस्को डांस से इंट्रोड्यूस करवाया. अपनी नई और मस्त धुनों और गानों से कई फिल्म को सफल बनाने वाले बप्पी ने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. सोने की ज्वेलरी में दिखने वाले बप्पी के शुरुआती दौर में उनके पास एक चेन भी नहीं थी. इसके बारे में आपको आगे बताएंगे उससे पहले संगीत के सफर पर नजर डाल लेते हैं.

बप्पी लहिरी ने 17 साल में संगीतकार बनने का सोच लिया था. (फोटो साभार: bappilahiri_official_/Instagram)

जिस उम्र में बच्चे बोलना और चलना सीखते हैं उस उम्र में बप्पी दा ने वाद्ययंत्रों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि बप्पी ने मात्र 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते उन्होंने अपने करियर की दिशा तय कर ली थी. बप्पी को यूं तो घर में भी संगीत की शिक्षा मिली लेकिन प्रसिद्ध संगीतकार,गायक एस डी बर्मन की वजह से इंडस्ट्री में आए. बप्पी को बर्मन दा के गाने बहुत पसंद आते थे, इसलिए उन्हें खूब सुना और नियम से रियाज किया करते थे.

बप्पी लहिरी को म्यूजिक के अलावा गोल्ड लव के लिए जाना जाता है.(फोटो साभार: bappilahiri_official_/Instagram)

बप्पी दा के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में फेमस सिंगर ने 1972 में बंगाली फिल्म दादू में संगीत दिया था. इसके बाद बतौर संगीतकार पहली हिंदी फिल्म 1973 में आई ‘नन्हा शिकारी’ थी.  बप्पी को असली नाम और दाम मिला ताहिर हुसैन की फिल्म ‘जख्मी’ से. 1975 में आई इस फिल्म में म्यूजिक भी दिया और प्लेबैक सिंगिंग भी किया और दोगुने दाम भी मिले.

इस फिल्म में मिली सफलता के बाद बप्पी लहिरी को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा और इसके साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक नए युग का एंट्री करवा लोगों का म्यूजिक का टेस्ट बदल दिया. ‘डिस्को डांसर’, ‘डांस-डांस’, शराबी, नमक हलाल जैसे फिल्मों को शानदार संगीत दे सुपरहिट बनाया. बप्पी लहिरी फेमस सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, रिकॉर्डिंग प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. इन्होंने कुछ फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया.

ये भी पढ़िए-Do Anjaane: 45 साल पहले जब रेखा की इस हरकत से चिढ़ जाते थे अमिताभ बच्चन, बाद में बन गया किस्सा

अब बात बप्पी लहिरी और सोने के गहनों की. जैसे जैसे कामयाबी मिलती गई , उनके शरीर पर सोने के गहनों की संख्या भी बढ़ती गई. हाथ और गले में हमेशा ढेरों ज्वैलरी पहनने के शौकीन बप्पी दा हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली से प्रभावित हैं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बप्पी दा ने बताया था कि ‘एल्विस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और मुझे वह काफी पसंद आता था. उस समय मैं सोचता था कि जब मैं सफल इंसान बना तो अपनी अलग इमेज बनाउंगा. जब मेरे पास पैसा आया तो मैं इतना सोना पहन पाया. गोल्ड मेरे लिए लकी है’.


न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
B’day:इस हॉलीवुड सिंगर को देख बप्पी लहिरी सोचते थे कि काश मेरे पास पैसा होता!
और पढ़ें

फोटो

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और देखें

ताज़ा समाचार

श्रीदेवी की यादों में जाह्नवी,होमबाउंड की स्क्रीनिंग में मां की साड़ी में छाईं

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

Bigg boss 19: किचन बना जंग का मैदान, कुनिका-जीशान के झगड़े में फंसीं नीलम

12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट

दोबारा होगा जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम! मुख्यमंत्री का आया बयान

और पढ़ें