#MeToo पर तनुश्री दत्ता- 10 साल पहले एक्टर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छोड़नी पड़ी थी फिल्म
2008 में तनुश्री दत्ता ने उठाई थी उत्पीड़न के खिलाफ आवाज. उन्होंने कहा था- फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान एक अभिनेता ने की उनके साथ बदतमीजी
साल 2017 में हॉलीवुड में एक ऐसे मूवमेंट की शुरुआत हुई, जिसने दुनिया भर को हिलाकर रख दिया. न्यूयॉर्क टाइम्स के एक खुलासे के बाद मी टू मूवमेंट के तहत कई अभिनेत्रियों ने उनके साथ हुए

बलात्कार, जोर-जबरदस्ती और यौन उत्पीड़न के मामले उजागर किए.
हॉलीवुड की तर्ज पर ब्रिटेन में भी कई एक्ट्रेसेज इस मामले में खुलकर सामने आईं और आपबीती सुनाई. लेकिन भारत में इस मूवमेंट को लेकर सिर्फ गिनी-चुनी अभिनेत्रियों ने ही अपनी बात रखी और ये मुद्दा
ठंडा पड़ गया. अब फिर आशिक बनाया आपने फेम तनुश्री दत्ता ने मी-टू मूवमेंट के तहत अपनी कहानी शेयर की है. उन्होंने कहा है , हॉलीवुड में मी टू की शुरुआत कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन भारत में ऐसा कई साल पहले हो गया था.
भारत में शायद मैं पहली ऐसी इंसान थी, जिसने खुलकर ऐसे मुद्दों पर अपनी बात रखी थी. सब जानते हैं कि क्या हुआ था, लेकिन मानते ये हैं कि तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई और उसका करियर खत्म हो गया. 2008 में तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक अभिनेता पर शूट के दौरान उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अभिनेता ने उन्हें असहज महसूस करवाया, इसके चलते उन्हें वो फिल्म तक छोड़नी पड़ी थी.
सब जानते हैं कि क्या हुआ था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. तीन दिन तक नेशनल टेलीविजन पर ये बात खबरों में आती रही, लेकिन किसी की चुप्पी नहीं टूटी. तनुश्री बताती हैं कि इस घटना के बाद उन्हें फिल्म के सेट पर जाने से भी डर लगने लगा. तनुश्री कहती हैं- इस विवाद के बाद मुझे 30-40 फिल्मों के ऑफर मिले, मगर एक अजीब सा डर मेरे अंदर घर कर गया था और मैं कोई फिल्म नहीं कर पाई.
इसके बाद तनुश्री साल 2010 में अपार्टमेंट फिल्म में नजर आई थीं. अब तनुश्री दत्ता अमेरिका शिफ्ट हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
Birthday Special : सलमान की इस फिल्म से दिव्या दत्ता को मिली थी बॉलीवुड में पहचान