Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

बार-बार पत्नी से मिलने घर आती थी सहेली, एक्टर पति हार बैठा दिल, तोड़ दी 22 साल पुरानी शादी और फिर...

Written by:
Last Updated:

बॉलीवुड सितारों की असल जिंदगी में हुए प्यार की भी कई कहानियां फिल्मी स्टोरीज से कम नहीं हैं. सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर हिमेश रेशमिया की लवलाइफ भी इसका अच्छा उदाहरण है. हिमेश रेशमिया को अपनी पत्नी कोमल की ही दोस्त सोनिया कपूर से प्यार हो गया. सोनिया के प्यार में हिमेश ने अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ दी. साल 2017 में हिमेश ने अपनी पत्नी कोमल को तलाक दिया और सोनिया कपूर से 2018 में शादी कर ली.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

मुंबई. बॉलीवुड के मल्टीटेलेंटेड स्टार हिमेश रेशमिया ने पहले फिल्मों में संगीत दिया. इसके बाद खुद भी गाने गाए. बाद में हिमेश ने फिल्मों में एक्टिंग भी की. हालांकि एक्टिंग में हिमेश उतने हिट नहीं रहे. लेकिन संगीत के दिग्गज हिमेश का म्यूजिक और आवाज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हिमेश रेशमिया का करियर जितना चर्चा में रहा है, उतनी ही असल जिंदगी भी सुर्खियां बटोर चुकी है. हिमेश रेशमिया को अपनी पत्नी की दोस्त से ही प्यार हो गया.

बार-बार पत्नी से मिलने घर आती थी सहेली, एक्टर पति हार बैठा दिल, तोड़ दी...
हिमेश ने साल 1995 में कोमल से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी. फोटो साभार-Instagramsoniakapoor06

कई सालों तक चलता रहा अफेयर!

कई सालों तक गुपचुप अफेयर चलता रहा. आखिरकार हिमेश का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर सोनिया से शादी कर ली. शादी को लेकर हिमेश भी काफी चर्चा में रहे. हिमेश ने साल 1995 में कोमल से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी. 22 साल बाद हिमेश ने कोमल से तलाक लेकर सोनिया कपूर से दूसरी शादी रचाई थी. साल 2017 में अचानक बॉम्बे हाईकोर्ट से हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल के तलाक की खबर आई. खबर में पता चला कि हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी कोमल के साथ 22 साल पुरानी शादी तोड़ दी है. हालांकि इससे पहले करीब डेढ़ साल से दोनों के रिश्ते बिगड़ने की खबरें मीडिया में छपती रही थीं.

तलाक के बाद तो यहां तक बताया गया कि हिमेश ने सोनिया से शादी से पहले दोनों करीब 11 सालों तक गुपचुप डेट करते रहे. (फोटो साभार-Instagram@soniakapoor06)

साल 1995 में की थी पहली शादी

हिमेश ने साल 1995 में कोमल से शादी की थी. शादी के बाद हिमेश अपना करियर संवारने में जुट गए. शादी के तीन सालों बाद किस्मत ने दरवाजा खटखटाया और हिमेश को पहली फिल्म मिल गई. साल 1998 में आई सलमान खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में हिमेश ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया. इस फिल्म के गाने अच्छे चले. इस फिल्म के हिट होते ही हिमेश के करियर की गाड़ी भी चल निकली. इस फिल्म के लिए हिमेश ने बेस्ट डेब्यू म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. इसके बाद हिमेश ने कई फिल्मों में  एक के बाद एक कई हिट गाने दिए. हिमेशा रेशमिया और कोमल का एक बेटा स्वयं भी हुआ.

पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में छा गए हिमेश

हिमेश कुछ ही सालों संगीत जगत में बड़ा नाम बन गए. मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हिमेश की जिंदगी में उस वक्त सबसे मोड़ आया जब उनकी पत्नी कोमल की ही दोस्त सोनिया कपूर उनके घर आने लगीं. सोनिया कपूर भी हिमेश के साथ वाली बिल्डिंग में रहती थी. साल 2006 तक हिमेश और सोनिया के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमेश रेशमियां और उनकी पत्नी कोमल के साल 2006 आते-आते रिश्ते बिगड़ने लगे.

2018 में कर डाली दूसरी शादी

इसी दौरान हिमेश और सोनिया की दोस्ती प्यार में बदल गई. शादी के बाद भी हिमेश पत्नी की दोस्त सोनिया कपूर को डेट करने लगे. तलाक के बाद तो यहां तक बताया गया कि हिमेश ने सोनिया से शादी से पहले दोनों करीब 11 सालों तक गुपचुप डेट करते रहे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. साल 2007 में एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बन चुके हिमेश अब अभिनय में भी अपने हाथ आजमा रहे थे. हालांकि उन्हें इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली. अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद हिमेश रेशमिया ने साल 2017 में अपनी पत्नी कोमल को तलाक दे दिया. इसके अगले ही साल हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी कर ली.

About the Author

Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express, Haribhoomi and Bansal News. Currently he is working with News18 Hindi as a sub editor on Entertainment desk. Earlier he has been responsible for hyper local and national affairs. He loves to read and write about cinema, films and various art forms.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
बार-बार पत्नी से मिलने घर आती थी सहेली, एक्टर पति हार बैठा दिल, तोड़ दी...
और पढ़ें

फोटो

कब्र खोदकर लाश खा जाता है यह मुर्दाखोर? जानें कबर बिज्जू की सच्चाई

नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट

सरसों की खेती किसानों को बना देगी करोड़पती ! यहां जानें कैसे और कब करें बुवाई

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये मेहमान,टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

घर में जहरीले सांप घुसने का डर खत्म! बस रख लें ये 5 चीजें, कोसों दूर रहेंगे

और देखें

ताज़ा समाचार

Jolly LLB 3 Movie Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने मिलकर कमाल कर दिया

साउथ सिनेमा में पसरा मातम, कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन, कमल हासन ने जताया दुख

KBC 17: कंटेस्टेंट छिंदर पाल ने 1 करोड़ के सवाल पर किया क्विट, दे पाएंगे जवाब?

BB19: शहबाज के साथ 'दोस्ताना', अभिषेक संग हुआ झगड़ा, अमाल बने चहेते कप्तान

पूनम पांडे की रामलीला में एंट्री... मंदोदरी बनने पर भड़के साधु संत

और पढ़ें