लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / मनोरंजन /

सिंगिंग से की करियर की शुरुआत, फिर बने हिंदी सिनेमा के पुलिस इंस्पेक्टर, अशोक कुमार से है खास कनेक्शन

सिंगिंग से की करियर की शुरुआत, फिर बने हिंदी सिनेमा के पुलिस इंस्पेक्टर, अशोक कुमार से है खास कनेक्शन

हिंदी सिनेमा के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने किरदारों में ऐसी जान फूंकी कि वो किरदार उन्हीं के नाम हो गए. वह दोबारा किसी और किरदार में नजर ही नहीं आए. टाइपकास्ट होने के बाद भी लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. इतना ही नहीं एक ही तरह के किरदार में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली. हिंदी सिनेमा के ऐसे ही एक दिग्गज अभिनेता थे इफ्तिखार. अपने एक्टिंग करियर में वह ज्यादातर पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में ही नजर आए. लगता था जैसे ये किरदार सिर्फ उन्हीं के लिए है.

बॉलीवुड का पुलिस इंस्पेक्टर, जिसे असली हवलदार भी करते थे सेल्यूट

बॉलीवुड का पुलिस इंस्पेक्टर, जिसे असली हवलदार भी करते थे सेल्यूट

नई दिल्ली: पुरानी फिल्मों में एक ऐसा स्टार भी रहा जिसने एक ही तरह के किरदार निभाकर भी अपनी अलग पहचान बना ली. हालांकि एक ही तरह के किरदार निभाकर आर्टिस्ट टाइकास्ट जैसी चीजों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन इनके साथ ऐसा नही था. हिंदी फिल्मों में जब भी पुलिस इंस्पेक्टर की बात होती हैं तो जाने माने एक्टर इफ्तिखार (Iftikhar) का चेहरा सामने आ जाता है. वो इफ्तिखार जिन्होंने इस रोल को इतनी शिद्दत से निभाया कि रेड लाइट पर असली हवलदार भी उन्हें सैल्यूट करने लगे थे.

इफ्तिखार अपने डायलॉग बड़े ही शांत लहजे में बोला करते थे. आज भी लोगों को उनका निभाया हर किरदार याद आता है जब कभी किसी फिल्म में पुलिस की वर्दी नजर आती है तो. फिल्मों में ना जाने कितने लोगों ने अब तक पुलिस का किरदार निभाया है, लेकिन आज भी जिन्हें हम पुलिस की वर्दी में याद करते हैं…वह हैं इफ्तिखार. एक्टर होने के बाद भी उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में अलग-अलग तरह के किरदार नहीं निभाए. वह हमेशा पुलिस की भूमिका में ही देखे गए. क्योंकि ज्यादातर फिल्मों में वह पुलिस ऑफिसर या पुलिस कमिश्नर ही बनकर लोगों का दिल जीता करते थे. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं.

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने किया खुलासा, सलमान खान के बड़े राज से उठाया पर्दा, कहा-‘रात में सेट से खाना..’

ये थी पुलिसमैन बनने की कहानी
इफ्तिखार और अशोक कुमारे के बीच भी एक खास संबंध था. एक तो वह अशोक कुमार के बहुत ज्यादा शुक्रगुजार थे, क्योंकि उन्होंने इफ्तिखार की मुलाकात मशहूर प्रॉड्यूसर-डायरेक्टर बीआर चोपड़ा से कराई थी. अशोक के कहने पर ही बीआर चोपड़ा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘इत्तेफाक’ में एक शानदार किरदार ऑफर कर दिया था. इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल निभाया. उन्होंने ये किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि उन्हें दूसरी फिल्मों में भी ऐसे ही रोल ऑफर होने लगे. इस फिल्म के बाद ही उनकी किस्मत का सितारा चमका था. कहा जाता है कि सिग्नल पर असली हवलदार भी उन्हें सैल्यूट किया करते थे और तो और उनका चालान भी नहीं काटा जाता था.

अशोक कुमार से था खास संबंध
अशोक कुमार और इफ्तिखार के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. फिर एक वजह ये भी थी कि उनकी वजह से उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने का मौका मिला था. लेकिन इफ्तिखार अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे पेन्टर भी थे. उनका पेंटिग में बहुत इंट्रेस्ट था. उन्होंने अशोक कुमार को भी पेन्टिंग करना सिखाया था. यही वजह थी कि वह उनसे उम्र में छोटे थे बावजूद इसके अशोक कुमार उन्हें अपना गुरू माना करते थे क्योंकि वह बहुत अच्छे चित्रकार थे और अशोक कुमार को पेंटिग करना उन्होंने ही सिखाया था.

बता दें कि वह शुरुआत से ही गायक बनने का सपना देखा करते थे. वह केएल सहगल के बहुत बड़े फैन थे. साल 1942 में वह कोलकात चले गए थे. वहां उन्होंने प्रसिद्ध संगीतकार कमल दासगुप्ता को ऑडिशन दिया. कमल अभिनेता के गाने से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत ही दो गाने के एल्बम जारी कर दिए थे. यूं इफ्तिखार ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Entertainment Special

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 20:14 IST
अधिक पढ़ें