Jagdeep Birth Anniversary: बेटे की होने वाली साली को दिल दे बैठे थे जगदीप! रचाई थी तीन शादियां
जगदीप जाफरी के फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रहती थीं. जगदीप जाफरी ने तीन शादियां की थी. पहली पत्नी नसीम बेगम, दूसरी सुघ्र बेगम और तीसरी नजीमा थीं. तीनों पत्नियों से जगदीप जाफरी को 6 बच्चे हुए. उनकी दूसरी पत्नी के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी पॉपुलर स्टार्स हैं.
Jagdeep Jaffrey Birth Anniversary: फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले जगदीप जाफरी (Jagdeep Jaffrey) को आज तक लोग भूले नहीं हैं. उन्होंने शोले समेत करीब 400 फिल्मों में काम किया था. ‘शोले’ के अलावा जगदीप जाफरी ने ‘मुन्ना’, ‘लैला मजनू’, ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘खूनी पंजा’ और ‘मोर्चा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. उनके बेटे जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) भी जाने माने एक्टर और डांसर हैं. जगदीप जाफरी के फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रहती थीं. आज अगर जगदीप जाफरी जीवित होते तो वह 83 साल के होते, क्योंकि आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था.

जगदीप जाफरी ने तीन शादियां की थी. पहली पत्नी नसीम बेगम, दूसरी सुघ्र बेगम और तीसरी नजीमा थीं. तीनों पत्नियों से जगदीप जाफरी को 6 बच्चे हुए. उनकी दूसरी पत्नी के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी पॉपुलर स्टार्स हैं. दोनों बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स हैं. जगदीप जाफरी अपनी तीसरी शादी की वजह से विवादों में भी आ गए थे. वजह ये थी कि उनकी तीसरी पत्नी नजीमा उनसे 33 साल छोटी थीं.
जगदीप और नजीमा की शादी
जगदीप और नजीमा की शादी का किस्सा भी कम फिल्मी नहीं है. पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार दरअसल, उनके बेटे नावेद को लड़की वाले देखने आए थे. लेकिन, नावेद शादी नहीं करना चाहते थे और करियर पर फोकस करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शादी से इनकार कर दिया था. लेकिन, जिस लड़की से नावेद की शादी की बात चल रही थी, उसकी बड़ी बहन पर जगदीप का दिल आ गया. जगदीप ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए.
जगदीप अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहे थे. (फाइल फोटो)
फिल्मों में आने से पहले किया संघर्ष
जगदीप जाफरी ने फिल्मों में आने से पहले काफी संघर्ष किया था. उनकी मां अनाथालय में काम करती थीं. मां को इतना संघर्ष करते देख उन्होंने भी मुंबई की सड़कों पर साबुन, कंघी आदि बेचना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड तक का सफर तय किया.
अच्छे नहीं थे जगदीप-जावेद जाफरी के रिश्ते
जगदीप जाफरी और जावेद जाफरी के रिश्ते अच्छे नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें शराब और जुए की लत लग गई थी. बेटे जावेद जाफरी को ये बात पसंद नहीं थी. वो हमेशा उन्हें इससे दूर रहने की नसीहत देते थे. इस बात से जावेद जाफरी परेशान रहने लगे. कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते वापस अच्छे हो गए.