शादी छुपाकर बनी बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन, अब जी रही है महलों जैसी जिंदगी, जानिए कौन है ये ग्लैमरस डीवा!
एक साधारण सी एयर होस्टेस, जिसने छुपाई अपनी शादी… फिर बनी बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस. आज जी रही है करोड़ों की मालकिन बनकर रॉयल लाइफ. क्या आप पहचान सकते हैं कौन है ये ग्लैमरस डीवा?
नई दिल्ली : बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बहुत सी एक्ट्रेसेस आम पेशों में काम कर चुकी हैं. कोई सेल्सगर्ल रही तो कोई कॉल सेंटर में, वहीं कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियर या डॉक्टर भी रहीं. इन्हीं में एक नाम है मल्लिका शेरावत का, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के रूप में की थी. लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिखा था.

मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. एयर होस्टेस की नौकरी के दौरान ही उनकी मुलाकात दिल्ली के पायलट करण सिंह गिल से हुई, जिससे बाद में उन्होंने शादी कर ली. लेकिन जब फिल्मों के ऑफर आने लगे, तो मल्लिका ने अपनी शादी को गुप्त रखा. उन्हें डर था कि शादीशुदा होने की सच्चाई उनके करियर को प्रभावित कर सकती है. आखिरकार, चार साल बाद उनका तलाक हो गया और उन्होंने बॉलीवुड में फोकस करना शुरू किया.
मल्लिका बनीं ‘बोल्ड ब्यूटी’ की पहचान
मल्लिका शेरावत ने ‘मर्डर’ जैसी बोल्ड फिल्मों से रातों-रात अपनी पहचान बना ली. उनका ग्लैमरस लुक और बेबाक अभिनय उन्हें बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में लाकर खड़ा कर चुका था. उनकी छवि सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी चर्चित हुई. उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और विदेशों में कई इवेंट्स में भारत को रिप्रेजेंट किया.
फिल्मों से दूरी लेकिन लाइमलाइट में बरकरार
आज मल्लिका शेरावत बड़े परदे से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हमेशा बनी रहती है. वो अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स और फिटनेस पोस्ट के जरिए सुर्खियों में रहती हैं. अपनी उम्र के इस पड़ाव पर भी वो आत्मविश्वास और स्टाइल के मामले में नई एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं.
करोड़ों की मालकिन, रॉयल लाइफस्टाइल
फिल्मों और एडवरटाइजमेंट के जरिए मल्लिका ने अच्छी खासी संपत्ति बनाई है. आज वो करोड़ों की मालकिन हैं और एक रॉयल लाइफस्टाइल जीती हैं. उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि अगर कॉन्फिडेंस और हिम्मत हो, तो कोई भी नार्मल शुरुआत असाधारण सफलता में बदल सकती है.