Trending:
See this Page in:

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

एक्ट्रेस ने 43 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, ‘डॉन 2’ एक्टर को गुपचुप बनाया हमसफर, अब इस हाल में जी रहीं जिंदगी

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Where Is 'Virasat' Actress Pooja Batra Now- 90 के दशक में एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. एक्ट्रेस ने 1997 में आई फिल्म 'विरासत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले ये एक्ट्रेस मॉडलिंग में बेहतरीन करियर बना चुकी थीं. अभिनय की दुनिया में भी एक्ट्रेस ने काफी कम समय में ही काफी नाम कमा लिया था.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली-  साल 1997 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘विरासत’ रिलीज हुई थी. अनिल कपूर और तब्बू (Tabu) की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म से एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस को अच्छी-खासी पहचान मिल गई थी. इस एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की उन चंद एक्ट्रेसेज में होती थी जिन्होंने कम फिल्मों से ही इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया था. अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूजा बत्रा 30 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

एक्ट्रेस ने 43 साल में रचाई दूसरी शादी, डॉन 2 एक्टर को गुपचुप बनाया हमसफर
पूजा बत्रा साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फोटो साभार- twitter iampoojabatra

मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस अनिल कपूर (Anil Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), गोविंदा जैसे 90 के दशक के कई टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. फिल्मों की दुनिया में ये एक्ट्रेस नई बुलंदियां छू ही रही थीं कि उन्होंने अचानक शादी करके सभी को हैरान कर दिया था. उन दिनों करियर के पीक पर शादी करने के बाद अक्सर एक्ट्रेसेज अभिनय की दुनिया से एक लंबा ब्रेक ले लेती थीं और ‘विरासत’ फेम इस एक्ट्रेस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

एक्ट्रेस ने 2002 में अमेरिका में रहने वाले भारतीय डॉ सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली थी. करीबन 9 सालों तक हंसती- खेलती शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद साल 2011 में  इस कपल का तलाक हो गया था. कहा जाता है कि ये एक्ट्रेस हॉलीवुड में करियर बनाना चाहती थीं जिसकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच गई थी.

तलाक के बाद की फिल्मों में वापसी-
पहले पति से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस इंडिया वापस आ गईं और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. हालांकि, उनकी दूसरी पारी बिल्कुल भी कामयाब नहीं रही. वह छोटे- मोटे साइड रोल में नजर आती रही हैं. साल 2019 में एक बार फिर ये एक्ट्रेस सुर्खियों में छा गई थीं जब मीडिया में उनकी दूसरी शादी की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था.

सादगी से की दूसरी शादी-
काफी लंबे वक्त तक अपने रिश्ते को दुनिया से छुपा कर रखने के बाद एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी दूसरी शादी से पर्दा उठा दिया था. उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने ‘डॉन 2’ और ‘भाग मिल्का भाग’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर नवाब शाह से शादी कर ली है. इस कपल ने दिल्ली में केवल परिवारवालों की मौजूदगी में शादी कर ली थी. इन दिनों ये एक्ट्रेस फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह पति नवाब शाह संग अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
एक्ट्रेस ने 43 साल में रचाई दूसरी शादी, ‘डॉन 2’ एक्टर को गुपचुप बनाया हमसफर
और पढ़ें

फोटो

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

किसान करें मूली की इन किस्मों की खेती, बंपर होगी पैदावार, लाखों में कमाएंगे

इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, जानें नाम

नेचुरल ग्लो पाने का आसान तरीका, करवाचौथ पर हर फोटो में दिखें परफेक्ट, जानें

वो 5 फिल्में, पांचों में दिखे एक जैसे सीन, छा गईं बॉक्स ऑफिस पर

और देखें

ताज़ा समाचार

Bigg boss 19: किचन बना जंग का मैदान, कुनिका-जीशान के झगड़े में फंसीं नीलम

12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट

दोबारा होगा जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम! मुख्यमंत्री का आया बयान

Bigg Boss Contestant: खराब सेहत बनी मुसीबत, 8 कंटेस्टेंट को छोड़ना पड़ा गेम

यामी गौतम ने ‘हक’ के लिए सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, दमदार किरदार में आईं नजर

और पढ़ें