Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

भाग्यश्री को डेढ़ सालों तक रहना पड़ा था पति से अलग, 30 साल बाद एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं -‘डर था..’

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Bhagyashree Husband Himalaya Dasani Lived Separately For 1 and half year- भाग्यश्री और हिमालय दासानी मनोरंजन की दुनिया के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं. इस कपल का प्यार ऐसा है कि भाग्यश्री ने अपने रिश्ते के लिए अपने करियर को भी दांव पर लगा दिया था. लेकिन परफेक्ट दिखने वाले इस कपल के बीच में सबकुछ इतना भी परफेक्ट नहीं था. एक वक्त ऐसा भी था जब ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली-  1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyaar Kia) से भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से इस एक्ट्रेस ने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी. डेब्यू फिल्म से रातों-रात स्टार बनने के बाद भाग्यश्री को इंडस्ट्री के उभरते सितारे के तौर पर देखा जाने लगा था. लेकिन जहां उस वक्त करियर के पीक पर एक्ट्रेसेज शादी से बचती थीं. तो वहीं भाग्यश्री ने डेब्यू फिल्म की रिलीज के अगले साल ही घर से भागकर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी कर ली थी. एक्ट्रेस की शादी में सलमान खान और सूरज बड़जात्या सहित केवल कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

भाग्यश्री को डेढ़ सालों तक रहना पड़ा था पति से अलग, 30 साल बाद किया खुलासा ..
भाग्यश्री ने केवल पति संग फिल्में करने की शर्त रखी थी. फोटो साभार-फाइल फोटो

हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) संग शादी के बाद एक्ट्रेस ने फैसला किया था कि वह केवल अपने पति के साथ ही फिल्में करेंगी. भाग्यश्री और हिमालय तीन फिल्मों में साथ नजर आए थे, लेकिन एक भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. जिसके बाद इस एक्ट्रेस ने फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और वह अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गईं. भाग्यश्री और हिमालय को बॉलीवुड का एक ऐसा कपल माना जाता था जिसके बीच में शायद ही कभी कोई झगड़ा हुआ होगा. लेकिन शादी के 30 सालों बाद इस एक्ट्रेस ने अपने पति से जुड़ा एक बेहद शॉकिंग खुलासा किया था.

काफी उतार-चढ़ाव भरा था भाग्यश्री-हिमालय का रिश्ता-
अक्सर पति संग रोमांस करते दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन दोनों का रिश्ता उतना भी परफेक्ट नहीं है जतना कि लगता है. इस कपल के रिश्ते में भी काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. यहां तक कि इनके रिश्ते का एक ऐसा भी दौर था जब दोनों काफी समय तक एक-दूसरे से अलग थे.

उस बात से आज भी लगता है डर-
एक पुराने इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने बताया था कि वह और हिमालय करीबन डेढ़ सालों तक एक-दूसरे से अलग रहे थे. वह एक ऐसा दौर था जब ये एक्ट्रेस सोचती थीं कि अगर उनकी शादी किसी और से हो जाती तो वह कैसे जीतीं. भाग्यश्री ने कहा था कि वह इतना डरावना दौर था कि आज भी वो पल याद करके उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

 

स्कूल में हुआ था प्यार-
भाग्यश्री और हिमालय दासानी की लव स्टोरी की बात करें तो बताया जाता है कि ये दोनों एक-दूसरे से स्कूल के दौरान मिले था और वहीं प्यार हो गया था. भाग्यश्री ने इंटरव्यू में कहा था कि उनके पति ही उनकी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हैं. शादी के 3 दशक बाद भी इस कपल का प्यार पहले जैसे ही बरकरार है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
भाग्यश्री को डेढ़ सालों तक रहना पड़ा था पति से अलग, 30 साल बाद किया खुलासा ..
और पढ़ें

फोटो

हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!

सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत

नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती

पटना में नया हॉटस्पॉट, मौर्य मंडपम की तस्वीरें देख कहेंगे वाह!

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

और देखें

ताज़ा समाचार

श्रीदेवी की यादों में जाह्नवी,होमबाउंड की स्क्रीनिंग में मां की साड़ी में छाईं

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

Bigg boss 19: किचन बना जंग का मैदान, कुनिका-जीशान के झगड़े में फंसीं नीलम

12 लाख 50 हजार के सवाल पर उलझीं पल्लवी, 7.50 लाख जीतकर किया क्विट

दोबारा होगा जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम! मुख्यमंत्री का आया बयान

और पढ़ें